यूपी विधानसभा चुनाव के तहत 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान जारी है। इस दौरान दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोक दल के जयंत चौधरी चुनावी रैली के चलते मतदान नहीं कर पाए। इसको लेकर भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक ट्वीट में कहा कि हर बाधा को पार कर, वोट डालने जाइए।

उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा, “प्रिय जयंत, मैं टीवी की ख़बरों में देख रही हूं कि आप कुछ कारणों से अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने नहीं जा पा रहे हैं। आप एक युवा नेता हैं, युवाओं के बीच में मतदान के महत्व को अपने उदाहरण के द्वारा स्थापित करिए। हर बाधा को पार कर, वोट डालने जाइए।”

उमा भारती की इस टिप्पणी को लेकर जब मीडिया ने जयंत चौधरी से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हम बिजनौर में खड़े हैं। दूसरे चरण के मतदान में 2 दिन का ही प्रचार बचा हुआ है। वैसे मेरी पत्नी ने अपना वोट डाल दिया है। मथुरा शहर में वोट है मेरा। जयंत ने कहा कि मीटिंग खत्म होते ही मैं अपना वोट डालूंगा।

इसके साथ ही उन्होंने उमा भारत के ट्वीट पर कहा कि बीजेपी के लोग इसकी चिंता ना करें, इस बार वे वोट नहीं पा रहे हैं। मेरी कोशिश रहेगी कि मीटिंग खत्म होते ही मतदान के लिए जाऊं। वहीं एक ट्वीट में जयंत चौधरी ने लिखा, “लगता है मेरी चिंता फिर इन्हें सता रही है!! ठसक, घमंड, गर्मी सब निकाल रहे हैं, साइकल और हैंडपंप का बटन दबाकर!”

बिजनौर में सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी का प्रचार करने पहुंचे जयंत को लेकर भाजपा ने भी निशाना साधा है। बीजेपी ने कहा कि जयंत चौधरी का वोट न डालना उनकी निराशा को जाहिर करता है। वोट न डालकर जयंत चौधरी ने हार स्वीकार कर ली है। बता दें कि बिजनौर में दूसरे चरण(14 फरवरी) में मतदान होना है।