उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक युवक का शव पेड़ पर लटके पाए जाने के मामले में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता (Pramod Gupta) समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। बिधूना कोतवाली के आर्यनगर वनखंडेश्वर मंदिर के पीछे गुरुवार को 28 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। युवक की पहचान अनुज के रूप में हुई है।
पिछले महीने ही प्रमोद गुप्ता ने सपा का दामन छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। जानकारी के मुताबिक, तीन दिन पहले, युवती ने युवक पर बहन से दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाया था। अब आरोपित युवक की मौत के बाद परिजनों ने युवती और उसके परिवार पर हत्या करने का आरोप लगाया है। वहीं, इस मामले में पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता के भी शामिल होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, अनुज सब्जी मंडी में काम करता था। दो दिन पहले ही युवती ने बहन से दुष्कर्म के मामले को लेकर अनुज के बड़े भाई बलराम व कुछ लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया था और पुलिस में तहरीर दी थी। इस मामले में पुलिस को अनुज की तलाश थी जबकि उसके भाई बलराम व चचेरे भाई योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया था।
युवक की हत्या के मामले में प्रमोद गुप्ता पर आरोप
लेकिन, गुरुवार सुबह अनुज का शव खेत में आम के पेड़ पर लटके पाए जाने पर इलाके में हड़कंप मच गया। इसके बाद मृतक के परिजनों ने इस मामले में युवती के परिवार और प्रमोद गुप्ता पर अनुज की हत्या करके शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना था कि अनुज पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था। साथ ही उनका आरोप था कि प्रमोद गुप्ता ने दबाव बनाकर पांच लाख रुपये में समझौता कराया था, जिसके बाद तहरीर वापस ले ली गई। पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल का बयान आया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।