एक टीवी शो में जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर सीएम योगी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अखिलेश जबतक सो कर उठते हैं, वो कई जनपदों का दौरा कर चुके होते हैं। दरअसल अखिलेश यादव ने सीएम योगी के गंगा स्नान को लेकर सवाल उठाया था। इसी का जवाब देते हुए सीएम योगी ने ये बातें कही है।

यूपी चुनाव को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और सीएम योगी के बीच जुबानी जंग जारी है। पहले अखिलेश यादव ने पीएम मोदी और सीएम योगी के बनारस दौरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीएम ने तो गंगा में स्नान किया, काशी विश्वनाथ की पूजा के पहले, लेकिन सीएम को गंगा अभी भी मैली लग रही है, इसलिए वो स्नान नहीं कर रहे हैं। इसी पर जब आजतक के शो ‘पंचायत आजतक वाराणसी’ पर यूपी सीएम से सवाल पूछा गया तो उन्होंने अखिलेश के सोने की टाइमिंग को लेकर निशाना साध दिया।

सीएम योगी ने एंकर अजना ओम कश्यप के सवालों का जवाब देते हुए कहा- “देखिए मैं गंगा जल का रोज आचमन करता हूं, स्नान के बाद आचमन…अखिलेश जी जब दोपहर 12 बजे सोकर उठते होंगे, तबतक मैं कई जनपदों का दौरा करके और कई शासकीय बैठकें संपन्न करके अपने आगे की तैयारी कर रहा होता हूं। इसलिए जब मेरा पूजा का कार्यक्रम चलता है ब्रह्म मुहूर्त में, उस समय अखिलेश जी आराम से सो रहे होते हैं। उनको पूजा पाठ इन सब से क्या मतलब”।

वहीं इस प्रोग्राम में फोन टैंपिंग और इनकम टैक्स के आरोपों पर सीएम योगी ने कहा कि उन्हें विपक्ष की बुद्धि पर तरस आती है। उन्होंने कहा कि जबसे उन्हें यूपी का दायित्व मिला है, 16 से 20 घंटे काम करते हैं। सुबह से लेकर शाम तक कार्यक्रम पहले से ही फिक्स होता है, इनकम टैक्स विभाग राज्य सरकार के पास नहीं है।

उन्होंने आगे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर फिर से निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश के पास टाइम की कमी नहीं है। पहले भी वो ऐसे ही थे। बड़े घर के हैं। उनके पास टाइम की कमी नहीं है। इसलिए उनके आरोपों पर बहुत ज्यादा टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है।