उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने 7 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। बसपा ने ये सूची जौनपुर, चंदौली और सोनभद्र की सीटों के लिए जारी की है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने भी दो और उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।

बसपा ने जौनपुर से सलीम खान को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है, मल्हनी से शैलेंद्र यादव को टिकट दिया गया है। मड़ियाहूं से आनंद कुमार दुबे को पार्टी ने टिकट दिया है। मुगलसराय से इरशाद अहमद को पार्टी ने टिकट दिया है। बसपा ने सकलडीहा से जयश्याम त्रिपाठी को टिकट दिया है। ओबरा से सुभाष खरवार को टिकट दिया गया है और दुद्धी से हरीराम चेरो को टिकट दिया गया है।

2017 में दुद्धी सीट पर अपना दल-एस के हरिराम चेरो विधायक बने थे। लेकिन दो दिन पहले ही हरिराम चेरो बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए और पार्टी ने इनको दुद्धी से उम्मीदवार घोषित किया है। दूसरी तरफ, तीसरे चरण के लिए मतदान से पहले अपना दल-सोनेलाल ने रोहनिया से सुनील पटेल को उम्मीदवार बनाया है, वहीं मड़ियाहूं से डॉ. आरके पटेल को पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किया है।

इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी ने भी बुधवार को तीन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। भारतीय जनता पार्टी ने सेवापुरी से नीलरतन सिंह पटेल को टिकट दिया है। रॉबर्ट्सगंज से भूपेश चौबे और दुद्धी से रामदुलार गौड़ को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।

2017 में 9 सीटों पर जीती थी अनुप्रिया पटेल की पार्टी

अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व वाली पार्टी अपना दल (एस) एनडीए की घटक है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अपना दल-एस ने गठबंधन के तहत 18 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। पिछले चुनाव में पार्टी ने 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 9 पर जीत हासिल की थी। वहीं, अबकी 18 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इस चुनाव में अनुप्रिया पटेल की पार्टी कितने सीटों पर जीत दर्ज करती है, ये तो 10 मार्च को पता चलेगा।