उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में है। बता दें कि बीजेपी ने 294 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है जबकि समाजवादी पार्टी ने 223 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बीजेपी के साथ अपना दल (एस) और निषाद पार्टी का गठबंधन है जबकि समाजवादी पार्टी के साथ सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल (कमेरावादी), महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी समेत कई छोटे दलों का गठबंधन है।

समाजवादी पार्टी ने जो 223 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है उसमें तीन सांसदों का भी नाम है। आइए जानते हैं किन तीन सांसदों को समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में उतारा है:-

अखिलेश यादव: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वर्तमान में आजमगढ़ से सांसद हैं। 2022 का विधानसभा चुनाव अखिलेश यादव भी लड़ रहे हैं। मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव उम्मीदवार हैं। अखिलेश यादव इसके पहले कभी विधायक नहीं रहे हैं, ना ही उन्होंने विधानसभा का चुनाव लड़ा है। जब पिछली बार अखिलेश मुख्यमंत्री बने थे उस समय वह विधान परिषद के सदस्य बने थे। अखिलेश यादव ने ऐलान किया था कि अगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे तो वह भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। 31 जनवरी को अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे।

आज़म खान: उत्तर प्रदेश की राजनीति के कद्दावर नेताओं में से एक आजम खान 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि आजम खान ने 1980 से लेकर अब तक हर एक विधानसभा चुनाव लड़ा है। वर्तमान में आजम खान रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं और सीतापुर की जेल में बंद है। उनके ऊपर कई गंभीर मुकदमे दर्ज है। आजम खान रिकॉर्ड 9 बार विधायक रह चुके हैं ,सिर्फ 1996 में उनको रामपुर से हार का सामना करना पड़ा था। आजम खान 1996 से 2002 तक राज्यसभा के सांसद भी रह चुके हैं। 2022 का विधानसभा चुनाव आजम खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को भी टिकट दिया है। आजम खान ने सीतापुर जेल से ही नामांकन दाखिल किया।

विशंभर प्रसाद निषाद: विशंभर प्रसाद निषाद इस वक्त राज्यसभा सांसद और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। समाजवादी पार्टी ने विशंभर प्रसाद निषाद को फतेहपुर की अयाहशाह सीट से उम्मीदवार बनाया है। बता दें कि विशंभर प्रसाद निषाद बांदा की तिंदवारी सीट से 4 बार विधायक भी बन चुके हैं। 1991, 1993 ,2002 और 2007 में बांदा की तिंदवारी सीट से विशंभर प्रसाद निषाद विधायक बन चुके हैं। साथ ही साथ विशंभर प्रसाद निषाद तीन बार सांसद रह चुके हैं 1996 में विशंभर प्रसाद निषाद फतेहपुर लोकसभा से सांसद चुने गए थे। 2014 में उन्हें समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा भेजा और 2016 में उन्हें समाजवादी पार्टी ने पुनः राज्यसभा में भेजा। जुलाई 2022 में विशंभर प्रसाद निषाद का राज्यसभा सांसद का कार्यकाल खत्म हो रहा है।