बलिया जिले की सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह को कथित रूप से जीत की अग्रिम बधाई देने और मंत्री बनने की बात कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर दुबहर थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जिले के अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने रविवार को बताया था कि जिले के दुबहर थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह ने बलिया सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह को कथित रूप से जीतने और कैबिनेट मंत्री बनने की अग्रिम शुभकामना दी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए थे।
पुलिस उपाधीक्षक (शहर) भूषण वर्मा की जांच में वीडियो सही पाया गया। इसके बाद मंगलवार को उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए एसपी राज करन ने थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह को लाइन हाजिर करते हुए उनकी जगह अतुल कुमार मिश्र दुबहर थाने का नया प्रभारी नियुक्त कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दयाशंकर सिंह को कैबिनेट मंत्री बनने की शुभकामना देते हुए थाना प्रभारी साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में थाना प्रभारी यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं- “सर मैं आपका एसएचओ हूं। आपको कैबिनेट मंत्री की शुभकामना देते हुए एस्कॉर्ट करने चल रहा हूं पहली बार।”
यह कहते हुए थानेदार वीडियो में काफी खुश नज़र आ रहे हैं। दूसरी तरफ दयाशंकर सिंह भी मुस्कुराते हुए थानेदार का अभिवादन स्वीकार करते हैं और फिर उनका काफिला बढ़ जाता है। हालांकि थाना प्रभारी राज कुमार सिंह ने वीडियो को गलत तरीके से पेश किए जाने की बात कही थी।
उन्होंने कहा कि पिछले दो मार्च की मध्य रात्रि को थाना क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) व भाजपा समर्थकों के मध्य झड़प की घटना हुई थी और इस घटना में भाजपा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह ने सपा उम्मीदवार व पूर्व मंत्री नारद राय पर हत्या की साजिश का आरोप लगाते हुए हमला कराने की शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद दयाशंकर सिंह अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गये थे, दूसरी तरफ सपा समर्थक भी थाने आने लगे थे, ऐसे में कानून व्यवस्था की स्थिति संभालने के दृष्टिगत उन्होंने बुद्धिमत्ता दिखाते हुए किसी तरह से दयाशंकर सिंह व भाजपा समर्थकों को हटाया तथा मामला नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने कहा कि वीडियो उसी दौरान का है।
