उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने लखनऊ की सरोजिनी नगर सीट पर ईडी में जॉइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को टिकट दिया है। इस सीट से मौजूदा विधायक और योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह को पार्टी ने टिकट नहीं दिया है। वहीं इसी सीट से स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह भी टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन भाजपा ने दोनों की मांग को दरकिनार कर दिया।
‘मैं कहीं नहीं जा रही हूं’: टिकट ना मिलने पर स्वाति सिंह से सवाल किया गया कि क्या वो पार्टी के फैसले से नाराज हैं और क्या किसी अन्य पार्टी में जा सकती हैं? इस सवाल के जवाब में स्वाति सिंह ने कहा कि मैं कहीं नहीं जा रही हूं। मेरे रोम-रोम पर भाजपा लिखा हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी मुझे जो भी दायित्व देगी, उसे मैं स्वीकार करूंगी।
स्वाति सिंह ने कहा कि पार्टी में काम करने के लिए कार्यकर्ता होना जरूरी है, किसी पद पर बने रहना नहीं। मैं पार्टी की सच्ची सिपाही हूं और सभी कार्यकर्ता पार्टी की बेहतरी के लिए हमेशा काम करेंगे।
पति संग विवाद पर क्या बोला: स्वाति सिंह ने अपने पति दयाशंकर सिंह के साथ हुई कंट्रोवर्सी पर भी बेबाक जवाब दिया। उन्होंने वायरल ऑडियो को लेकर कहा कि कौन सी कंट्रोवर्सी, मैंने उसको लेकर एक भी शब्द नहीं बोला। मीडिया में सूत्र के सहारे कुछ भी चलाया जा रहा है।
ऑडियो में क्या था: बता दें कि कुछ दिन पहले एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह पर बिल्डिंग कब्जा करने का आरोप लगा रहा है। आरोप के मुताबिक इस ऑडियो में स्वाति सिंह खुद पर अपने पति के द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की बात कह रही हैं। स्वाति सिंह ऑडियो में कह रही हैं कि वो खुद अपने पति से परेशान हैं।
हालांकि इस ऑडियो को लेकर स्वाति सिंह ने साफ किया है कि इसमें कोई विवाद की बात नहीं हैं। उसको लेकर मैंने कहीं कोई एक शब्द भी नहीं बोला है।
