यूपी में बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी केतकी सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वो अपने समर्थकों के साथ सपा कार्यकर्ताओं पर बरसती नजर आ रही हैं। बता दें कि इसको लेकर समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कई वीडियो शेयर कर चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की गई है।
गौरतलब है कि बलिया की बांसडीह सीट से बीजेपी प्रत्याशी केतकी सिंह वोटिंग के बीच सपा कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कह रही हैं कि 10 जूते मारूंगी, गिनूंगी एक… क्या समझते हो कोई आगे-पीछे नहीं है। बता दें कि 3 मार्च को यूपी के 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ। इस चरण में बलिया भी शामिल था।
जानकारी के मुताबिक बांसडीह विधानसभा क्षेत्र के असेगा मंदिर के करीब बीजेपी की महिला प्रत्याशी केतकी सिंह की मौजूदगी में सपा और भाजपा समर्थकों के बीच जमकर झड़प हुई। इस दौरान केतकी सिंह भी आक्रोश में नजर आईं। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘क्या समझते हो अकेली हूं कोई आगे पीछे नहीं है, 10 जूते मारूंगी और गिनूंगी एक।’
आरोप के मुताबिक झड़प के दौरान केतकी सिंह ने एक सपा कार्यकर्ता का कॉलर पकड़ लिया। जिसके बाद मामला और आगे बढ़ गया। बीजेपी और सपा के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं सपा ने चुनाव आयोग को ट्विटर पर टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की।
सपा की तरफ से लिखा गया, “बलिया जिले की बांसडीह विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ अभद्रता करते हुए धमकी दे रही हैं। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की कृपा करे।”
बता दें कि केतकी सिंह बलिया की बांसडीह सीट से 2017 में निर्दलीय चुनाव लड़ी थीं। इस सीटे से उन्होंने सपा के दिग्गज नेता राम गोविंद चौधरी से पराजय झेलनी पड़ी थी। वहीं 2022 के चुनावी मैदान में भाजपा ने उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है।
बता दें कि 2017 में केतकी सिंह महज 1687 वोटों से राम गोविंद चौधरी से हार गई थीं। हालांकि इस बार दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।