हिजाब को लेकर जारी विवाद में अभी कोई अंतिम फैसला होते नहीं दिख रहा है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं। इस बीच एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वे हिजाब पर किसी तरह के रोक लगाए जाने की खिलाफत करेंगे। उन्होंने साफ किया कि वह किसी के ग़ुलाम नहीं हैं, टोपी भी पहनेंगे और दाढ़ी भी रखेंगे और उनकी बेटी हिजाब भी पहनेगी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है। इसमें असदुद्दीन ओवैसी चेतावनी देते हुए कह रहे हैं कि “तुमको मेरी दाढ़ी पसंद नहीं है तो कोई परवाह नहीं, मैं दाढ़ी रखूंगा, तुमको मेरे सिर पर टोपी पसंद नहीं है तो मैं टोपी पहनूंगा, तुमको हिजाब पसंद नहीं है मेरी बेटी पहनेंगी, मैं क्या तुम्हारा गुलाम हूं, मैं क्या तुम्हारा ऋणी हूं?”

उन्होंने कहा “मैं क्या तुम्हारे इशारे पर बैठ जाऊंगा, मैं क्या तुम्हारे हुकुम पर नीचे गिर जाऊंगा, मैं अपना गर्दन झुकाऊंगा तो अपने करीम के आगे, मैं अपनी जानों का सौदा कर चुके हैं। दुनिया में रहेंगे तो भारत के संविधान के तहत अपनी शराफ को बरकरार रखकर जिंदा रहूंगा।”

वीडियो में यह नहीं पता चल रहा है कि वह कब और कहां बोल रहे हैं, हालांकि रविवार 20 फरवरी को उनकी जनसभा सवायजपुर, लखीमपुर खीरी, खलीलाबाद और संडीला में थी। यह वीडियो उन सभाओं का है या अलग से बनाया गया है, यह उसमें साफ नहीं पता चल रहा है।

ओवैसी हिजाब से लेकर दाढ़ी और टोपी तक पर अपना रुख साफ करते हुए कहा कि वह किसी की गुलामी सहन नहीं करेंगे। कहा कि वह सिर्फ भारत के संविधान को मानते हैं और उसके तहत रहकर अपनी बातों पर कायम हैं।

इस बीच बजरंग दल के 23 साल के एक कार्यकर्ता की शिवमोगा में कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद एहतियातन शहर में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भारती कॉलोनी की रवि वर्मा गली में रविवार रात अज्ञात हमलावरों ने हर्षा नामक व्यक्ति की कथित तौर पर चाकू से वार करके हत्या कर दी।

यह शहर, बेंगलुरू से करीब 250 किलोमीटर दूर है, जहां हाल ही में हिजाब पहनने को लेकर कुछ महाविद्यालयों में विवाद उत्पन्न हो गया था। रविवार को हुई हत्या के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।