योगी सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री और अब समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आदित्यनाथ की सरकार जाति देखकर अपराधियों पर कार्रवाई करती है। जालौन के कोंचनगर में एक पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के साथ जनसभा करने पहुंचे स्वामी प्रसाद मौर्या ने संवाददाताओं से कहा कि 10 मार्च के बाद योगी सरकार की विदाई हो जाएगी और इनकी गर्मी भी निकाल दी जाएगी।

उन्होंने कहा, “योगी सरकार जातिवाद का नंगा नाच कर रही है। जातिवाद के समंदर में डुबकी लगा रही है। अगर वो योगी के बिरादरी का अपराधी है तो बहुत पाक साफ है। अगर उनकी बिरादरी के अलावा किसी गैर बिरादरी का है- कोई ब्राह्मण है, कोई बनिया है, कोई यादव है या कोई दलित है कोई बैकवर्ड है, कोई मुस्लिम है तो उसका एनकाउंटर होता है।”

कहा- “अगर योगी के बिरादरी का कोई अपराधी है तो पुलिस लाइंस के बगल क्रिकेट खेलता है, लेकिन अन्य कोई होता है तो उसका एनकाउंटर होता है। धनंजय सिंह पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, उसके बावजूद वो खुलेआम पुलिस लाइन के बगल में क्रिकेट मैच खेल रहा है।” 

बोले- “देखिए भारतीय जनता पार्टी अपनी पराजय को भांपकर आज बौखलाई हुई है, इसलिए वो अनाप शनाप बयान दे रही हैं। इस सरकार में रेप की घटनाएं बढ़ी है। व्यापारियों की सरेआम हत्याएं हो रही हैं।”

कहा कि कानून व्यवस्था पर अपनी पीठ थपथपाने वाले योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में सबसे ज्यादा रेप व हत्याओं के मामले बढ़े हैं। योगी के शहर गोरखपुर में सरेआम व्यापारी की हत्या कर दी जाती है। लगातार वहां 7 हत्याएं हुई हैं। उन्नाव में दलित और पिछड़े समाज की लड़कियों के साथ रेप की वारदात हुई है और हाथरस कांड इसका जीता जागता उदाहरण हैं। पुलिस ने तेल डालकर शवों में आग तक लगा दी।

शाहजहांपुर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता की निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बावजूद सिर्फ होर्डिंग्स पर कानून व्यवस्था का तमंगा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार जाति देख कर एनकाउंटर करती है।