उत्तर प्रदेश में गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू होते ही प्रशासन की तमाम तैयारियों की पोल खुलने लगी है। बागपत के एक मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू होते ही बिजली कट गई। इसकी वजह से मतदानकर्मियों को मोबाइल के टॉर्च के सहारे मतदान कराने को विवश होना पड़ रहा है। अंधेरा होने से मतदान कार्य धीमी गति से चल रहा है। दूसरी तरफ मुजफ्फरनगर के एक केंद्र पर ईवीएम के खराब होने से लोगों में भारी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि वे सुबह सात बजे से लाइन में लगे हैं, लेकिन ईवीएम खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो पाया।

भारत समाचार के मुताबिक जिले के इस्लामिया इंटर कालेज में मतदाताओं के पहुंचते ही उन्हें बताया गया कि ईवीएम खराब है। वे इंतजार करें, ठीक होने के बाद ही मतदान कार्य शुरू हो पाएगा। इस दौरान घंटे भर कतारों में लगे लोगों की हिम्मत जवाब देने लेगी तो वे नाराज हो गए। कई मतदाताओं ने बताया कि पूछने पर अधिकारी कहते हैं कि मशीन ठीक हो गई है, लेकिन अंदर जाने पर बाहर भेज दिया जाता है। इससे उन्हें इंतजार करने को विवश होना पड़ रहा है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने आरोप लगाया है कि मशीन खराब नहीं है, बल्कि उसे जानबूझकर खराब किया जा रहा है। उनका कहना है कि चुनाव आयोग की ओर से बताया गया था कि मशीन खराब होने पर उसे बनाने के बजाए नई मशीन लगाई जाएगी। जिससे मतदान कार्य में देरी न होने पाए। इसको लेकर लोग गुस्सा जता रहे हैं। कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि यह तो पहले ही पता था कि मशीन खराब हो जाएगी।