उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है। हर पार्टी-प्रत्याशी अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। इन सबके बीच कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो वोटों का सौदा करने पर तुले हैं। दरअसल, न्यूज़ चैनल एबीपी ने यूपी चुनावों के तहत ‘ऑपरेशन न्यूटन’ नाम का कार्यक्रम शुरू किया है। जिनमें कुछ ऐसे प्रत्याशियों को कैमरे पर कैद किया है, जो अपनी वोटों को पैसे के बदले बेचने के लिए तैयार दिखे।
यूपी विधानसभा चुनावों के बीच में अयोध्या के रुदौली सीट से निर्दलीय प्रत्याशी ने रिपोर्टर को बताया कि वह अब तक क्षेत्र में घूमकर 20-25 हजार रुपये खर्च कर चुके हैं। क्षेत्र में उनके करीब हजार वोट हैं और अभी कुछ समय में संख्या और बढ़ सकती हैं। आगे की बातचीत में उम्मीदवार ने रिपोर्टर से कहा कि हम हारे या जीते लेकिन पैसा तो खर्च हो ही रहा है। ऐसे में जब रिपोर्टर ने पैसों की बात की तो प्रत्याशी ने जवाब में कहा कि, अगर 1 के आसपास (अनुमानित 1 लाख) कुछ हो जाए तो करवा दीजिए।
विधानसभा चुनावों में अलग-अलग दलों से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने क्षेत्र में अपने वोटों के आधार पर कई तरह की रेट लिस्ट तैयार कर रखी है। इस स्टिंग की मानें तो प्रत्याशी अपने जनाधार के बदले लाखों-करोड़ों तक का सौदा करने को तैयार दिखे। हालांकि, न्यूज चैनल ने यह स्पष्ट किया कि स्टिंग के दौरान कई बड़ी पार्टियों के उम्मीदवार भी कैमरे में कैद हुए हैं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि इस चुनावी हेरफेर में पार्टियां भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल हों।
इसी क्रम में, अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से एक पार्टी के तले चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी से बात की गई। बातचीत के दौरान इस प्रत्याशी के समर्थक ने रिपोर्टर को बताया कि उन्हें प्रत्याशी के वोटों के बदले जो कुछ भी गोपनीय रूप से मदद हो जाए, वह ठीक रहेगा; ताकि उनके पार्टी हाईकमान को इस बारे में खबर न हो। ऐसे में जब रिपोर्टर ने कहा कि अगर आपको तीन-चार लाख रुपए दिलवा दिए जाए तो ठीक रहेगा, इस पर समर्थक व प्रत्याशी दोनों ने हामीं भर दी।
जानकारों का मानना है कि, यह संभव है कि स्टिंग ऑपरेशन का संज्ञान लेकर चुनाव आयोग इन उम्मीदवारों व पार्टियों पर कार्रवाई कर सकता है। वहीं, एडीआर की सितम्बर 2021 की नोटिस की मानें तो करीब 2858 दल ऐसे हैं जो चुनाव आयोग में बतौर पार्टी दर्ज हैं, इनमें से 2796 दल ऐसे हैं जो जनता के बीच कम प्रचारित हैं।
टीवी न्यूज़ चैनल एबीपी ने ऑपरेशन न्यूटन नामक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए यूपी विधानसभा चुनावों में कई सीटों पर पार्टी व निर्दलीय तौर पर लड़ रहे कुछ प्रत्याशियों से बात की। इनमें से कुछ प्रत्याशियों ने अपनी वोटों को पैसों के बदले में सौदा करने के तैयार हो गए तो कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने चुनाव में वोटों का सौदा करने से इंकार कर दिया। ऐसे में नजर आता है कि कुछ लोग चुनावों में गलत नीयत से खड़े होते हैं।