यूपी सरकार में राज्य मंत्री अनिल शर्मा के बेटे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वो हाथों में नोट लिए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है और उनके बेटे को नोटिस जारी किया गया है

यूपी में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहा है, आचार संहिता के उल्लघंन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अभी तक नेता कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन करते दिख रहे थे, हेट स्पीच देते नजर आ रहे थे, जिसपर चुनाव आयोग एक्शन भी ले रहा था, लेकिन अब एक अलग ही मामला सामने आया है।

बुलंदशहर में योगी सरकार में मंत्री अनिल शर्मा के बेटे कुश शर्मा पर पैसे बांटने का आरोप लग रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कुश शर्मा एक गाड़ी में बैठे हैं। गाड़ी में बीजेपी का झंडा लगा हुआ है, पीछे और गाड़ियां भी है, मतलब मंत्री अनिल शर्मा के बेटे पूरे काफिले के साथ हैं। इसी दौरान उनकी गाड़ी एक जगह रुकती है और वो हाथ में नोटों की गड्डी उठा लेते हैं।

गड्डी उठाने के बाद खिड़की के पास से लोगों को वो पैसे देते दिख रहे हैं। मंत्री के बेटे ने कई लोगों को पैसे दिए। इस मामले पर अब चुनाव आयोग ने भी संज्ञान ले लिया है और कुश शर्मा को नोटिस जारी करके उनसे जवाब मांगा गया है।

वीडियो वायरल होने पर मंत्री अनिल शर्मा पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। वहीं अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें वीडियो के बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें मिल रहे समर्थन से विपक्ष घबरा गया है।

अनिल शर्मा बुलंदशहर के शिकारपुर से पिछली बार विधायक चुने गए थे। इस बार भी बीजेपी ने उन्हें यहीं से टिकट दिया है। पिछली बार इस सीट पर बीजेपी ने 15 सालों बाद कब्जा जमाया था। यहां ब्राह्मण और जाट मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं। हालांकि मुस्लिम और दलित मतदाताओं की संख्या भी ठीक-ठीक है।