समाजवादी पार्टी और रालोद गठबंधन ने 29 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। 29 सीटों में कुल 19 सीटों पर जयंत चौधरी की पार्टी के उम्मीदवार उतारे गए हैं। रालोद ने हाल ही में भाजपा छोड़ने वाले अवतार सिंह भड़ाना को जेवर से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी ने पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर को किठौर से चुनावी मैदान में उतारा है।

सपा-रालोद गठबंधन ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है उनमें से अधिकांश सीटें पश्चिमी उत्तरप्रदेश और ब्रज क्षेत्र की हैं। राष्ट्रीय लोकदल ने अभी तक जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार सिर्फ एक महिला नेता को टिकट दिया है। रालोद ने बल्देव से बबीता देवी को उम्मीदवार बनाया है।   

रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उम्मीदवारों की सूची अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से महनत करेंगे!  एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार! गठबंधन ने इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए नारा दिया है “राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन, उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन”।

बता दें कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने जयंत चौधरी की रालोद के अलावा, शिवपाल सिंह यादव की प्रसपा, ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा, संजय चौहान की जनवादी पार्टी, केशव मौर्य के महान दल, कृष्णा पटेल की अपना दल कमेरावादी, एनसीपी और टीएमसी के साथ भी गठबंधन किया है। सभी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर भी निर्णय हो चुका है। गठबंधन में सपा के बाद सबसे ज्यादा सीटें रालोद को मिली हैं।

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण का मतदान 14 फऱवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा। चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी, पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च का होगा। 10 मार्च को मतगणना होगी।