यूपी में सपा गठबंधन विधानसभा चुनाव की हार को भुलाकर अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटता दिख रहा है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ मीटिंग के बाद सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा को कांग्रेस और बसपा के साथ गठबंधन से ज्यादा फायदा हम जैसी छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन करके हुआ है।
उन्होंने कहा कि हम हार की समीक्षा करके लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएंगे। राजभर ने आजतक से बात करते हुए कहा कि योगी जी ने जहां-जहां बुलडोजर चलवाया था, वहां-वहां बीजेपी हार गई है।
राजभर ने कहा- “कांग्रेस से समाजवादी पार्टी का समझौता हुआ 29 प्रतिशत वोट मिला था और इस बार आरएलडी, सुभासपा और छोटी पार्टी के साथ जो गठबंधन हुआ तो 36 प्रतिशत वोट मिला। 47 सीट से बढ़कर 125 सीट आई। तो कहीं ना कहीं जो कांग्रेस के साथ गठबंधन था और बसपा के साथ गठबंधन था तो उससे तो क्षेत्रीय पार्टियों का गठबंधन भारी पड़ा।”
आगे बुलडोजर को बीजेपी की हार से जोड़ते हुए राजभर ने कहा कि योगी राज में जहां भी बुलडोजर चला, वहां बीजेपी हार गई। उन्होंने कहा- “बीजेपी बड़ा बुलडोजर-बुलडोजर चिल्ला रही थी, बुलडोजर जिनके यहां चला या जिस जिले में चला, उस जिले में तो जनता पर कोई असर नहीं। रामपुर में बुलडोजर चला, बुलडोजर जिसके ऊपर चला वो जीत गया। मऊ में चला, गाजीपुर में चला क्या असर रहा बुलडोजर का? आप उठाकर देखिए, गाजीपुर में बुलडोजर चला सातों सीट जीत गए। आजमगढ़ में सभी 10 सीट जीत गए। अंबेडकर नगर में पांचों सीट जीत गए। आजम खां के बेटे भी जीत गए”।
राजभर ने कहा कि बुलडोजर बीजेपी के लिए जीत का नहीं हार का प्रतीक है। अभी योगी लेकर घूम लें बुलडोजर, 2024 में बुलडोजर टहला देगा उनको। बता दें कि राजभर अपनी सीट तो जीत गए थे, लेकिन उनके गठबंधन की हार हुई है। राजभर कभी बीजेपी के साथ थे और योगी सरकार में मंत्री भी, लेकिन बात बिगड़ी और फिर पहले अकेले फिर सपा के सात गठबंधन कर लिए।