यूपी विधानसभा चुनावों में विवादित बयानों का सिलसिला लगातार जारी है। अब एमपी के सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव को औरंगजेब बता दिया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश आज के औरंगजेब हैं। उन्होंने मुलायम सिंह यादव को स्टेज से धक्का देकर पार्टी पर कब्जा किया था। साथ ही पीएम मोदी ने भी रविवार को अपनी सभा में मुलायम सिंह के परिवार पर निशाना साधा है। इस पर लोग उन्हें देश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की याद दिलाते दिख रहे हैं।
यूपी के देवरिया में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने सपा प्रमुख और मुलायम सिंह के परिवार पर निशाना साधते हुए कहा- “अखिलेश यादव आज के औरंगजेब हैं, जो अपने बाप का नहीं हुआ, वो आपका क्या होगा और ये मैं नहीं कह रहा, ये नेताजी ने कहा था। ये मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि जो बाप का नहीं हुआ वो आपका क्या होगा? औरंगजेब ने भी तो यही किया था। मुलायम सिंह यादव को जितना अपमान मिला, अखिलेश ने किया”।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी अपनी सभा में मुलायम सिंह यादव और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ हल्ला बोला। पीएम ने कहा- “जिस सीट को ये लोग सबसे सुरक्षित मानकर बैठे थे, वो भी हाथ से निकल रही है। आपने देखा होगा, जिस पिता को मंच से धक्के देकर हटाया था, जिसे अपमानित करके पार्टी पर कब्जा जमाया था, उसी से गुहार लगानी पड़ी कि मेरी सीट बचाइए”।
पीएम और शिवराज सिंह चौहान के इसी बयान को लेकर अब यूजर तंज कसते दिख रहे हैं। केशनाथ (@keshnathyadav1) नाम के यूजर ने लिखा- “पिता को गर्व है अपने पुत्र और अपनी जनता से इसलिए नेता जी ने करहल की जनता को संबोधित किया, किंतु जिस आडवाणी जी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया, उनके साथ आपने क्या किया यह भी तो याद कर लीजिए”।
एक अन्य यूजर अनुज कुमार राणा (@AnujKum16529542) ने लिखा- “अरे भाई कुछ अपनी भी कहो, कहां हैं मुरली मनोहर जोशी, कहां हैं लाल कृष्ण आडवाणी, कहां हैं अटल बिहारी वाजपेयी जी? उनके तो पोस्टर से फोटो ही साफ हो गये। उन्होंने कितनी मेहनत की थी पार्टी को खड़ा करने में”।