उत्तरप्रदेश में गंगा एक्सप्रेस-वे का पीएम मोदी ने शनिवार को शिलांन्यास किया। इस दौरान उन्होंने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी और यूपी का संबंध कुछ इस तरह से बताया कि खुद आदित्यनाथ भी अपने आप को ताली बजाने से रोक नहीं पाए।
पीएम मोदी ने शिलांन्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी के लिए सीएम योगी बहुत उपयोगी हैं। उन्होंने कहा- “आज पूरे यूपी की जनता कह रही है, यूपी प्लस योगी बहुत है उपयोगी, आज जब उस माफिया पर बुल्डोजर चलता है, बुल्डोजर तो गैर-कानूनी इमारत पर चलता है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वाले को होता है”। पीएम के इसी फॉर्मुले पर सीएम योगी भी ताली बजाने लगे। हालांकि मोदी के इस बयान पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी जोरदार पलटवार किया है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है। उन्होंने कहा- हाथरस की बेटी, लखीमपुर का किसान, गोरखपुर का व्यापारी, असुरक्षित महिला, बेरोजगार युवा, पीड़ित दलित-पिछड़े सब कह रहे हैं… यूपी के लिए वर्तमान सरकार उपयोगी नहीं, अनुपयोगी है। यूपी वाले कह रहे हैं अगर कोई ‘उप-योगी’ है; तो ‘मुख्य-योगी’ कौन है। यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा”।
बता दें कि शनिवार को पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी है। मेरठ के बिजौली गांव के पास से शुरू होकर यह एक्सप्रेस-वे, प्रयागराज के जुदापुर दांडू गांव तक जाएगी। यह एक्सप्रेस-वे मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज जिलों से होकर गुजरेगी।
काम पूरा होने पर यह राज्य के पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों को जोड़ने वाला उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे बन जाएगा। छह लेन का एक्सप्रेस-वे, जिसे आठ लेन तक बढ़ाया जा सकता है। इसे 36,230 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा।
शाहजहांपुर में एक्सप्रेस-वे पर भारतीय वायु सेना के विमानों को उतारने के लिए 3.5 किमी लंबी हवाई पट्टी भी बनाई जाएगी। एक्सप्रेस वे के साथ एक औद्योगिक गलियारा भी बनाने का प्रस्ताव है। यह क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को एक बड़ा बढ़ावा प्रदान करेगा।