यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां तीसरे चरण का मतदान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ बाकी चरणों के लिए चुनाव प्रचार अभियान भी अपने चरम पर है। इसी क्रम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि 2014 से 2017 तक इन परिवारवादियों ने उन्हें यूपी में काम नहीं करने दिया। पीएम के इस बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी खिंचाई करते दिखे।
दरअसल पीएम मोदी ने हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “हमने 5 साल आपके लिए जी-तोड़ मेहनत की है, लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि 2014 से लेकर 2017 के बीच यूपी में इन परिवारवादियों ने एक भी काम में मेरा साथ नहीं दिया। यूपी में गरीब के लिए काम तब शुरू हुआ, जब 2017 में आपने यहां डबल इंजन की सरकार बनाई। इन पांच सालों में हमने हरदोई के करीब 70,000 गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए हैं।”
पीएम के इसी बयान को लेकर यूजर्स ने उनपर तंज कसना शुरू कर दिया। विनोद कुमार (@vinodlalsot) नाम के यूजर ने लिखा- “श्रीमान जी आप बोल रहे हो कि आपने जी तोड़ मेहनत की और विकास किया उत्तर प्रदेश का, तो फिर आप उत्तर प्रदेश में विकास के नाम पर वोट मांगिए। हिंदू मुसलमान के नाम पर वोट मांगना छोड़ो, लेकिन धरातल पर विकास तो किया नहीं और अब मुद्दों को भटका रहे हो, लेकिन जनता सब जानती है”।
नवीन पाटिल (@naveenpatil8225) नाम के अन्य यूजर ने पीएम के इस बयान पर रिप्लाई करते हुए कहा- “जुमलेबाज, डबल इंजन सरकार होने के बाद भी भाषण देने के अलावा कुछ नहीं करते हैं”। एक और यूजर रॉकी (@rocky56242674) ने लिखा- “अच्छा हुआ नहीं दिया काम करने, वर्ना देश को और बरबाद कर देते”।
बता दें कि इसी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकारों में काम केवल कागजों पर होता था, और भुगतना यूपी को पड़ता था। लेकिन अब विकास होता भी है, और जनता तक पहुंचता भी है। उन्होंने कहा कि आज हरदोई के पास अपना एक मेडिकल कॉलेज है।