चुनाव लड़ने की खबरों के बीच यूपी के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी प्रशासन ने 10 करोड़ से ज्यादा की जमीनें और दुकानें कुर्क की हैं। ये सारी संपत्ति मुख्तार अंसारी की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार गाजीपुर में राजस्व विभाग ने कार्रवाई करके इन संपत्तियों को कुर्क किया है। मुख्तार अंसारी मऊ से विधायक हैं। इससे पहले भी यूपी प्रशासन इनकी कई संपत्तियों को कुर्क कर चुका है। बुधवार को राजस्व विभाग के अधिकारी ने गाजीपुर के गजल होटल की इमारत से लगी हुई दुकानों को कुर्क किया।

मुख्तार अंसारी पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत सरकार कार्रवाई कर रही है। बुधवार को राजस्व विभाग की टीम आला अधिकारियों के साथ अचानक से गजल होटल पहुंची और कुर्क की कार्रवाई करने लगी। इस दौरान हल्का सा विरोध भी देखने को मिला।

कुर्क की गई इन संपत्तियों की कीमत 10 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है। बताया जाता है कि ये संपत्ति मुख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे के नाम पर है। इससे पहले इस इमारत की ऊपरी मंजिल पर बने गजल होटल को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया था। यह कार्रवाई अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई है, इस कार्रवाई को सियासत के ऐंगल से भी देखा जा रहा है।

मुख्तार अंसारी पर पहले से ही ऐसी कार्रवाई होती रही है। पंजाब से गिरफ्तार करने के बाद यूपी सरकार लगातार उनकी संपत्तियों को जब्त कर रही है। अंसारी परिवार इन कार्रवाईयों को बदले की कार्रवाई बताता रहा है।

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्तार अंसारी के दोनों बेटे बाहुबली विधायक से मिलने के लिए जेल पहुंचे थे। जेल में पिता से मिलने के बाद मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पिता अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और वो चुनाव जीतेंगे भी।

बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी जेल से ही चुनाव लड़ेंगे। अटकलें है कि इस बार वो बसपा की बजाय सपा की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं।