यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को सीएम योगी ने संकल्प अभियान लॉन्च किया है। इसके तहत भाजपा अपने घोषणापत्र के लिए लोगों से सुझाव मांग रही है। सीएम योगी ने इसके बारे में ट्वीट कर जब जनता से राय मांगी तो लोग उन्हें जमीनी हकीकत दिखाने लगे।

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि हमें उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाना है। इस दृष्टि से आपके सुझाव हमारे संकल्प का आधार बनेंगे। उन्होंने कहा- “हम आप सभी को आश्वस्त करते हैं कि भाजपा आपको बेहतर सुरक्षा का वातावरण देने के साथ ही प्रदेश को बेहतर विकास की ओर उन्मुख करेगी”।

सीएम के इसी ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमीनी हकीकत बताकर पोल खोल दी। पिछले पांच साल के कामों से लेकर कई विकास कार्यों के वादे और दावों पर लोग इस ट्वीट पर कमेंट करने लगे। रोहित कुमार मीणा (@Rohit6866) ने लिखा- “डर क्यों रहे हो …डर किस बात का…पिछले 5 साल में कोई अच्छा काम किया हो तो बताओ”?

ट्विटर यूजर अमित (@Apkaaamit) ने सीएम योगी के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुआ लिखा- “सुझाव पर सुझाव दिये गये, पर कोई सुने तब तो। बलिया में मेडिकल कॉलेज एवं कोई औद्योगिक इकाई क्यों नहीं लगी अभी तक? बलिया-छपरा रोड क्यों जर्जर अवस्था में है? बलिया नगरपालिका व जिला चिकित्सालय कब तक करप्शन का अड्डा बना रहेगा? स्थानीय मुद्दों को कब्र से कब निकाला जाएगा”।

एक अन्य यूजर मोहित कुमार (@MohitKu46145092) ने रोजगार के मुद्दे पर ट्वीट करते हुए कहा- “रोजी छीन लेना कैसा काम है महाराज? जल निगम 2017 बैच के सभी निर्दोष कर्मचारियों की कोरोना महामारी के भीषण काल में रातो रात सिर्फ राजनैतिक द्वेष के मद में चूर होकर नौकरी छीनने वाला आज पाप-पुण्य पर ज्ञान दे रहा! लानत है”।

सैफ अली अंसारी(@saif99055489) ने यूपी में भर्ती प्रक्रिया में धांधली की ओर ध्यान दिलाते हुए ट्वीट कर कहा- “बीजेपी सरकार में मैं कहूंगा कि एक भी भर्ती पार्दशिता से नहीं हुई। सभी में खुलेआम नकल हुई और आगे ये भी बताता चलूं कि जिस भर्ती की आप दुहाई देते हैं, 1 लाख पुलिस, उसमे ऐसी धांधली की गई कि कैंडिडेट को नंबर तक नहीं दिखाए गए”।

यूजर अजीत कुमार यादव (@Ajeet07242676) ने सीएम के इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- “बाबाजी एक बात बिलकुल समझ से परे है, जब आपने दो महीना पहले से ही उत्तर प्रदेश को नंबर वन प्रदेश बना रखा है। हर जगह प्रचार-प्रसार में यही दिखा रहे हैं तो सुझाव किस बात का चाहिए? प्रदेश में तो रामराज चल रहा है। कुछ तो दिमाग से काम लें। हार का इतना डर”।

बता दें कि अगले साल यानि कि 2022 में यूपी में विधासभा चुनाव होने हैं। बीजेपी ने जहां फिर से सीएम योगी पर भरोसा जताया है, वहीं सपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, बसपा की ओर से मायावती मुख्य विपक्षी चेहरा है। जबकि कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को यूपी की कमान सौंपी है।