लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है, सभी पार्टियां अपने समीकरण साधने में लगी हुई हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर हो सकता है। असल में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को एक बड़ा सियासी ऑफर दिया गया है। वो ऑफर है महा विकास अघाड़ी की तरफ से लोकसभा का चुनाव लड़ना।
उद्धव ठाकरे ने कहा है कि नितिन गडकरी आपको दिल्ली के सामने झुकने की जरूरत नहीं है। हम आपको एमवीए से टिकट देकर जिताएंगे। जिनकी वजह से बीजेपी का महाराष्ट्र में आधार बना है, उन्हीं ही पहली लिस्ट से बाहर रखा गया। अब उद्धव का ये बयान मायने रखता है क्योंकि बीजेपी के जब भी बड़े नेताओं की बात की जाती है तो उसमें नितिन गडकरी का नाम भी जोड़ा जाता है।
अब उन्हीं नितिन गडकरी को उद्धव की तरफ से ये ऑफर मिला है। बड़ी बात ये है कि एमवीए की ही दूसरी बड़ी नेता सुप्रिया सुले ने भी उद्धव के ऑफर का पूरा सम्मान किया है। उनका कहना है कि नितिन गडकरी कोई बीजेपी के नेता नहीं हैं, बल्कि वे तो देश के एक बड़े और सम्मानीय नेता हैं जिन्होंने कभी भी बदले की भावना से काम नहीं किया है। सुप्रिया सुले ने तो यहां तक कह दिया है कि गडकरी एक ऐसे नेता हैं जो हर सांसद को समय रहते फंड उपलब्ध करवा देते हैं।
अब उद्धव के इस सियासी ऑफर पर बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है। देवेंद्र फडणवीस ने इस ऑफर पर चुटकी लेते हुए कहा है कि उद्धव की पार्टी तो बैंड बाजा साथ बची रह गई है। वो हमारे राष्ट्रीय नेता को सीट देने की बात कर रहे हैं। वैसे ही बात हो गई जैसे कोई गली के व्यक्ति को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने का मौका दे दे। हम साफ कर दें कि अभी तक बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए सीटों का ऐलान नहीं किया है, सहयोगी पार्टियों के साथ मंथन चल रहा है। जब सीटों का ऐलान होगा, सबसे पहला नाम नितिन गडकरी का होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं जिस पर बीजेपी और सहयोगी पार्टियों के बीच मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ज्यादा से ज्यादा सीटें चाहते हैं, लेकिन खुद अकेले 30 सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रही है।