Lok Sabha Election 2019: भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने सांसद से पूछ लिया कि, आपको यहां के लोगों ने प्यार और वोट मिला लेकिन हमें यह नहीं पता कि पिछले पांच साल में आपने किया? इसके जवाब में सांसद युवक से किसी कागज पर लिखी जानकारी पढ़ने को कहते हैं लेकिन वह ऐसा करने से मना करते हुए उनके द्वारा किए गए काम की जानकारी मांगने पर अड़ा रहता है। इसके बाद सांसद उस युवक से उसके कितना पढ़े होने के बारे में पूछते हैं। इस पर वह खुद को पोस्ट ग्रैजुएट बताता है। इस पर सांसद सभा में मौजूद अन्य लोगों से भी और सवाल पूछने को कहते हैं। कोई सवाल न उठने और पहले सवाल पर घिरे होने पर वह लोगों से पहले हाथ खड़े कर भारत माता की जय बोलने को कह देते हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद से ही सांसद ट्रोल किए जा रहे हैं।
बीजेपी सांसद की सभा का वीडियो शाहरुख सिद्दिकी नाम ने एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। जिसके बाद से सांसद यूजर्स के निशाने पर आए गए। सांसद द्वारा काम न गिना पाने के जवाब पर भारत माता की जय नारे के चलते ट्रोल किए जा रहे हैं। ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा कि, एक के बदले दस सिर लाने के वादे का क्या हुआ? आँख दिखाने वाले की आँख कब निकालेंगे? 56 इंच के सीने का क्या हुआ? ये सवाल सेना से नहीं बल्कि सरकार से पूछे जा रहे थे और सर्जिकल और एयर स्ट्राइक और मसूद अज़हर के ग्लोबल आतंकी घोषित होने के बाद कहा जा रहा है की सरकार क्रेडिट ले रही है।

ट्विटर पर शमशाद आलम नाम के शख्स ने तंज कसते हुए लिखा कि, यह परफेक्ट जवाब है। वहीं एक अन्य यूजर ने बेरोजगारी के मुद्दे पर विलियम कॉपर की कही बात लिखी कि, खाली पेट कोई भी देशभक्त नहीं बन सकता। उसने आगे लिखा कि, हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
जनता : सांसद जी ये बताइए आपने पांच सालों में क्या किया ?
भाजपा सांसद : दोनो हाथ उठाकर बोलो भारत माता की जय pic.twitter.com/lBZxh9c2oo
— Shahrukh siddiqui (@srspoet) May 2, 2019

