Telangana Assembly Election Results: करीमनगर विधानसभा सीट पर 25 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और बीआरएस उम्मीदवार गांगुला कमलाकर ने 3163 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। गांगुला को कुल 92179 वोट मिले, जबकि बीजेपी के बंदी संजय कुमार को 89016 वोट मिले हैं। शुरुआती रुझानों में बंदी संजय कुमार को बढ़त मिली थी, लेकिन बाद में वह पीछे हो गए। गांगुला इस सीट से मौजूदा विधायक हैं। कांग्रेस के पुरुमल्ला श्रीनिवास तीसरे स्थान पर रहे हैं। उन्होंने 40 हजार वोट मिले हैं।

2018 में कौन जीता करीमनगर विधानसभा चुनाव?

साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीआरएस (जिसे पहले टीआरएस कहा जाता था) के गांगुला कमलाकर (Gangula Kamalakar) ने जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के बंदी संजय कुमार को 14974 वोटों के अंतर से हराया था। 2018 के चुनाव में गांगुला कमलाकर को 80,983 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के बंदी संजय कुमार को 66,009 वोट हासिल हुए थे।

बंदी संजय कुमार करीमनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं। उन्होंने 2019 में पहली बार मोदी लहर के दम पर बीआरएस (तब यह तेलंगाना राष्ट्र समिति या टीआरएस था) के मजबूत नेता बी विनोद को 89,508 वोटों से हराया था। कुछ महीने पहले दिसंबर 2018 में, वह विधानसभा चुनाव में कमलाकर से हार गए थे। पिछड़ा वर्ग से आने वाले बड़े नेता कमलाकर के लिए इस सीट से लगातार तीसरी जीत थी। फिर भी इस बार बंदी संजय कुमार के लिए और अधिक कड़ी चुनौती पेश करने की उम्मीद है।