Telangana Assembly Election Results:तेलंगाना की जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद अजहरुद्दीन चुनाव हार गए हैं। 26 राउंड की मतगणना के बाद अजहरूद्दीन को कुल 62,343 वोट मिले। अजहरूद्दीन को बीआरएस प्रत्याशी मगांथी गोपीनाथ ने मात दी है। गोपीनाथ 15,939 वोटों के मार्जिन से जीते हैं। बीजेपी के लंकाला दीपक रेड्डी 25,083 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहे।
2018 में यहां पड़े थे 44 प्रतिशत वोट
जुबिली हिल्स विधानसभा सीट तेलंगाना की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में तेलंगाना राष्ट्र समिति ने जीत दर्ज की थी। जुबली हिल्स विधानसभा सीट तेलंगानाके हैदरबाद जिले में आती है। 2018 में जुबिली हिल्स में कुल 44 प्रतिशत वोट पड़े। 2018 में तेलंगाना राष्ट्र समिति से मगंती गोपीनाथ ने आईएनसी के पी विष्णुवर्धन रेड्डी को 16 वोटों के मार्जिन से हराया था।
क्या थे 2018 विधानसभा चुनाव के परिणाम?
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के उम्मीदवार मंगती गोपीनाथ को जीत हासिल हुई थी और वह विधायक बने थे। गोपीनाथ को 68,979 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार पी।विष्णुवर्धन रेड्डी को 52,975 मतदाताओं का भरोसा मिल सका था। वह 16,004 वोटों से चुनाव में पराजित हो गए थे। पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 3,41,537 मतदाता थे।
जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को उतारा है। अजहर का मुकाबला दो कड़े विरोधियों बीआरएस (भारत राष्ट्र समिति) के मौजूदा विधायक मगंती गोपीनाथ और एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के मोहम्मद राशेद फराजुद्दीन से है। जुबली हिल्स में 3.55 लाख मतदाता हैं। हर तीन में से एक मतदाता मुस्लिम है।
विधानसभा चुनाव 2018 में तेलंगाना राष्ट्र समिति (जो अब भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नाम से जानी जाती है) को 88 सीटों पर जीत मिली थी। 119 सदस्यों वाली तेलंगाना विधानसभा में TRS को प्रचंड बहुमत प्राप्त हुआ था। कांग्रेस पार्टी को महज़ 19 सीटों पर कामयाबी हासिल हो सकी थी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को सात सीटों पर, तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) को दो सीटों पर, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल इंडिया फ़ॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) को एक-एक विधानसभा सीट पर जीत हासिल हुई थी। 2018 विधानसभा चुनाव में TRS को 46।87 फ़ीसदी वोट मिले थे जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस को 28.43 फ़ीसदी और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों को 6।98 फ़ीसदी वोट मिल सके थे।