Telangana Vidhan Sabha Election 2018 Updates: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ। यहां 2.8 करोड़ मतदाता थे। अब 11 दिसंबर को उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। अधिकारियों ने हैदराबाद में कहा, “शाम पांच बजे 106 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त हो गया, लेकिन जो कतारों में खड़े थे, उन्हें मत डालने की इजाजत दी गई है। जिलों से विस्तृत जानकारी मिलने के बाद वास्तविक मतदान प्रतिशत का पता चल पाएगा।”
मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे संपन्न हो गया। हालांकि, 13 संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक ही मतदान संपन्न कराया गया। मतदान में तेजी सुबह नौ बजे के बाद देखने को मिली। महिलाओं सहित मतदाताओं की लंबी कतारें विशेष रूप से ग्रामीण इलाकों में देखी गईं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर 31 जिलों के सभी 32,815 मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ियों के चलते कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हो पाया।
नगरकुरनूल जिले में कांग्रेस उम्मीदवार वामशीचंद रेड्डी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए पथराव में घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी की चार दिसंबर को आधी रात हुई गिरफ्तारी के कारण तनाव पसरा रहा। यहां चुनाव आयोग को विकाराबाद पुलिस अधीक्षक को स्थानांतरित करना पड़ा।
कई जगहों पर मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपना नाम नहीं होने की शिकायत की। कुछ मतदाताओं को अधिकारियों ने उनके नाम मतदाता सूची में नहीं होने की वजह से मत डालने नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने प्रदर्शन किया। वित्तमंत्री इ.राजेंद्र के परिजनों के नाम भी मतदाता सूची में नहीं थे। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने भी ट्वीट कर कहा कि उनका नाम भी मतदाता सूची से नदारद है।
चुनाव में सुपरस्टार चिरंजीवी, नागार्जुन, जूनियर एनटीआर, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू ने भी मतदान किया। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के प्रमुख ने सिद्दीपेट जिले में अपने गांव में मतदान किया और विश्वास जताया कि उनकी पार्टी बहुमत के साथ दोबारा सत्ता पर काबिज होगी। मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए 1.50 लाख से अधिक मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं। मतदान के लिए 55,329 ईवीएम और 39,763 नियंत्रण इकाइयों की व्यवस्था की गई है।
Rajasthan Election Chunav 2018 LIVE Updates
Vidhan Sabha Election Chunav 2018
Highlights
तेलंगाना की 119 सीटों के लिए मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांति से संपन्न हो गया। 1,821 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो चुका है। अब 11 दिसंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। तेलंगाना में मतदान के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की वजह से वोटिंग देर से शुरू हुई। वहीं कई जगहों पर मतदाताओं ने वोटर-लिस्ट से नाम गायब होने की शिकायत की।
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान संपन्न हो गया। दोपहर 3 बजे तक के मिले आंकड़े के मुताबिक 56.17 फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका है। इस दौरान तकरीबन 2.80 करोड़ मतदाताओं ने अपने अधिकार का इस्तेमाल किया है। फिलहाल, पूरा आंकड़ा आने का इंतजार है। एक चरण में होने वाले इस चुनाव में 1,821 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
तेलंगाना में शाम 3 बजे तक 56.17% वोटिंग हुई है। अभी भी मतदान केन्द्रों के बाहर लाइनें दिखाई दे रही हैं।
तेलंगाना के सूरयापेट इलाके के मेल्लाचेरुवु मंडल के 139 बूथ पर लोगों द्वारा एक चुनाव अधिकारी को पीटे जाने की खबर है। दरअसल उक्त चुनाव अधिकारी पर आरोप है कि उसने कुछ बुजुर्ग मतदाताओं की इच्छा के विपरीत उनका वोट डाल दिया। जिससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने चुनाव अधिकारी को पीट दिया। बाद में पुलिस ने स्थिति को संभाला और आरोपी अधिकारी को मतदान केन्द्र से हटा दिया।
हैदराबाद के राजेन्द्र नगर मतदान केन्द्र पर एक व्यक्ति द्वारा वोट डालते हुए सेल्फी लेना भारी पड़ गया। दरअसल चुनाव अधिकारी की शिकायत पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वोटर की पहचान शिवशंकर के रुप में हुई है।
तेलंगाना के कार्यवाहक सीएम चंद्रशेखर राव ने सिद्दीपेट पोलिंग स्टेशन पर अपना वोट डाला।
तेलंगाना की महबूबनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चल्ला वामसी चंद रेड्डी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया। इस हमले में कांग्रेस उम्मीदवार घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें हैदराबाद के निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हैदराबाद में कई मतदाताओं को नहीं मिली वोटिंग पर्ची। वहीं ऑनलाइन अपनी डिटेल देखने की कोशिश कर रहे लोगों को उस वक्त निराशा झेलनी पड़ी, जब राज्य की मुख्य चुनाव अधिकारी की आधिकारिक वेबसाइट क्रैश मिली। तेलंगाना में एक वोटिंग एप भी लॉन्च की गई थी। लोगों की शिकायत है कि ये एप भी ठीक तरह से काम नहीं कर रही है।
अभी मिले आंकड़ों के अनुसार, तेलंगाना में दोपहर 1 बजे तक 49.15% वोटिंग हुई है। इस दौरान मतदाताओं मे खासा उत्साह देखा जा रहा है।
फिल्म अभिनेता वेंकटेश और जूनियर एनटीआर ने हैदराबाद में अपना वोट डाला।
तेलंगाना में कुछ जगहों पर वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां भी सामने आयी हैं। मशहूर खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम भी वोटर लिस्ट से गायब मिला है। जिस पर ज्वाला ने निराशा और हैरानी जतायी है।
हैदराबाद की मुर्शिदाबाद विधानसभा के रामनगर मतदान केन्द्र पर भाजपा सांसद बंडारु दत्तात्रेय ने वोट डाला
तेलंगाना के साथ ही आज राजस्थान में भी विधानसभा के लिए मतदान किया जा रहा है। अभी तक मिले आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में सुबह 11 बजे तक 21.89% मतदान हो चुका है। राज्य में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
हैदराबाद के फिल्म नगर कल्चर सेंटर पर मशहूर खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने वोट डालने के बाद स्याही लगी ऊंगली दिखाकर अन्य लोगों को भी मतदान के प्रेरित किया।
तेलंगाना चुनाव के मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक राज्य में 23.4% वोटिंग हुई है। मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी-लंबी कतार देखी जा रही है।
तेलंगाना के मुख्य चुनाव अधिकारी रजत कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में बताया कि राज्य में विभिन्न जगहों से ईवीएम की 310 बैलेट यूनिट, 281 कंट्रोल यूनिट और 469 वीवीपैट मशीनें खराबी की शिकायत के बाद बदली गई हैं।
तेलंगाना में कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें भी आ रही हैं। यहां तक कि तेलंगाना के राज्यपाल ई.एस.एल नरसिम्हा और उनकी पत्नी को भी अपना वोट डालने के लिए आधा घंटे तक इंतजार करने की खबर है।
साल 2014 में 63 सीटें कब्जाकर सत्ता में आने वाली केसीआर पार्टी की सरकार ने तय वक्त से पहले ही विधानसभा भंग कर चुनाव कराने का फैसला किया है। जिससे राज्य की जनता तय वक्त से 8 माह पहले ही नई सरकार के लिए मतदान कर रही है।
साल 2014 में 63 सीटें कब्जाकर सत्ता में आने वाली केसीआर पार्टी की सरकार ने तय वक्त से पहले ही विधानसभा भंग कर चुनाव कराने का फैसला किया है। जिससे राज्य की जनता तय वक्त से 8 माह पहले ही नई सरकार के लिए मतदान कर रही है।
तेलंगाना मे 2.80 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें से 1.41 करोड़ पुरुष मतदाता और 1.39 करोड़ महिला मतदाता हैं। चुनाव आयोग के अनुसार, 7,04,372 मतदाता पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करेंगे।
राज्य की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज एक चरण में ही मतदान हो रहा है। इस दौरान 1,821 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा।
तेलंगाना मतदान के ताजा मिले आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9.30 बजे तक 10.15% मतदान हुआ है।
फिल्म अभिनेता और राजनेता चिरंजीवी ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में स्थित मतदान केन्द्र पर लाइन में लगकर अपना वोट डाला।
तेलंगाना में आज (सात दिसंबर) 119 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मतदान के लिए पोलिंग बूथों पर सुबह से ही भीड़ जुटने लगी थी। राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस नीत गठबंधन और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबले की संभावना है। सूबे में पहली बार मतदाता सत्यापन पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का उपयोग किया जा रहा है।
सत्तारूढ़ टीआरएस को कड़ी चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने तेदेपा, तेलंगाना जन समिति और भाकपा के साथ एक गठबंधन बनाया है। टीआरएस और भाजपा ने यह चुनाव अपने - अपने दम पर लड़ने का फैसला किया है। राव अपनी पार्टी की ओर से स्टार प्रचारक थे जबकि कांग्रेस और भाजपा ने अपने - अपने कद्दावर नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए उतारा।
हैदराबाद के अंबरपेट क्षेत्र में जीएचएमसी इनडोर स्टेडियम स्थित पोलिंग बूथ पर तकनीकी खामियों के कारण वोटिंग समय पर शुरू नहीं हो सकी। इससे पहले, सिद्दीपेट विस में बूथ संख्या 102 पर राज्य मंत्री टी.हरीश राव वोट डालने पहुंचीं।
राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) रजत कुमार ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे संपन्न होगा, जबकि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों के रूप में चिन्हित की गयी 13 सीटों पर मतदान शाम चार बजे तक ही होगा।’’ कुमार ने बताया कि चुनाव में किसी भी गड़बड़ी से निपटने के लिए करीब 446 उड़न दस्ते मुस्तैद रहेंगे। वहीं, 448 निगरानी टीमें हालात पर नजर रखेंगी। साथ ही, 224 वीडियो निगरानी टीमें भी बनाई गई हैं।
तेलंगाना विधानसभा चुनाव मूल रूप से अगले साल लोकसभा चुनाव के साथ-साथ होना था लेकिन राज्य कैबिनेट की सिफारिश के मुताबिक छह सितंबर को विधानसभा भंग कर दी गई थी। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने समय से पहले चुनाव कराने का विकल्प चुन कर एक बड़ा दाव चला था।
अतिरिक्त महानिदेशक (कानून व्यवस्था) जितेंद्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि 25,000 केंद्रीय सुरक्षा बलों और अन्य राज्यों के 20,000 बलों सहित करीब एक लाख पुलिस कर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वामपंथी उग्रवाद प्रभावित सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
राज्य विधानसभा चुनाव को सुगम बनाने के लिए डेढ़ लाख से अधिक मतदान अधिकारी चुनाव तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। राज्य में कुल 2. 80 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस चुनाव के लिए कुल 32,815 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव प्रचार बुधवार शाम पांच बजे संपन्न हो गया।
सिद्दीपेट व निजामाबाद में पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। वोट डालने के लिए वे अपनी बार का इंतजार कर रहे हैं। हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में भी वोटिंग शुरू हो चुकी है। वहां भी अच्छी खासी संख्या में लोग मतदान के लिए पहुंचे हैं।