तेलंगाना भाजपा के विधायक टी राजा सिंह ने प्रोटेम स्पीकर मुमताज अहमद खान की मौजूदगी में विधान सभा में शपथ लेने से मना कर दिया है। भाजपा के एकमात्र विधायक राजा सिंह ने रविवार (06 जनवरी) को कहा कि वह एआईएमआईएम विधायक खान की मौजूदगी में शपथ नहीं लेंगे क्योंकि उनकी पार्टी ‘‘हिंदुओं के खिलाफ बोलती’’ है। बता दें कि खान को विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला लिया गया है। विधानसभा चुनावों के बाद 17 जनवरी को नये विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सभी विधायकों को शपथ दिलायी जायेगी।

गोशामहल से विधायक चुने गये सिंह ने अपने वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मांग की कि वह खान को विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त करने के निर्णय पर पुर्निवचार करें। खान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के वरिष्ठ नेता हैं। सिंह ने कहा, ‘‘तेलंगाना के मुख्यमंत्री राव निजाम (हैदराबाद राज्य के पूर्व शासक) और एमआईएम के प्रशंसक रहे हैं। उन्होंने एमआईएम के विधायक को विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त करने का फैसला किया है… मैं विधानसभा नहीं जाऊंगा और उनकी मौजूदगी में विधायक पद की शपथ नहीं लूंगा। अन्य पार्टी के नेता जा सकते हैं लेकिन मैं नहीं जाऊंगा।’’

 

बता दें कि टी राजा सिंह को भड़काऊ भाषण एवं विवादित बयान देने के लिये जाना जाता है। उन्होंने कहा कि वह खान की उपस्थिति में विधायक पद की शपथ नहीं लेना चाहते क्योंकि एआईएमआईएम ‘‘हिंदुओं के खिलाफ बोलती है और इसके नेता ‘वंदे मातरम नहीं गाने या भारत माता की जय’ नहीं बोलने के लिये कहते हैं।’’ सिंह ने कहा कि वह शपथ ग्रहण से संबंधित नियमों पर कानून विशेषज्ञों से सलाह-मशविरा लेंगे। नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र 17 से 20 जनवरी तक चलेगा। 16 जनवरी को खान राजभवन में विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष के तौर पर शपथ लेंगे। संपर्क किये जाने पर एआईएमआईएम के प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहती।