बिहार में आरजेडी के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने पारिवारिक नाराजगी के चलते सुर्खियों में रहते हैं। ताजा मामला उनका तेजस्वी के हेलिकॉप्टर में जगह नहीं मिल पाना है। न्यूज18 की ख़बर के मुताबिक तेजप्रताप को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के साथ गोपालगंज चुनाव प्रचार के लिए जाना था। लेकिन, उन्हें हेलिकॉप्टर का बोर्डिंग पास ही नहीं दिया गया। लिहाजा, वह एयरपोर्ट तक तो पहुंचे लेकिन बैरंग वापस लौटना पड़ा।
घटना से गुस्साए तेजप्रताप यादव ने इसका ठीकरा आरजेडी के कुछ नेताओं पर फोड़ा है। न्यूज18 से बातचीत में उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ लोग नहीं चाहते कि वो और तेजस्वी एक साथ चुनाव प्रचार करें। इसी वजह से उन्हें साजिशन हेलिकॉप्टर का बोर्डिंग पास नहीं दिया गया। तेजप्रताप ने कहा कि उन्हें तेजस्वी के साथ महाराजगंज और गोपालगंज में हेलिकॉप्टर के जरिए चुनावी सभा को संबोधित करना था। लेकिन, उन्हें जाने नहीं दिया गया।
गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव के बागी सुर से पार्टी के भीतर पहले ही खलबली मची हुई है। तेजप्रताप का कहना है कि पार्टी के भीतर कुछ लोग तेजस्वी को उनके खिलाफ भड़काते हैं और जान-बूझकर उनके समर्थित लोगों के साथ पार्टी भेदभाव कर रही है। इससे पहले तजप्रताप ने तंज कसते हुए कहा था,”लालू यादव एक दिन में 10-12 चुनावी सभाएं करते थे। लेकिन आज के नेता दो-तीन में ही बीमार हो जा रहे हैं।” जानकारों ने इस तंज को उनके भाई तेजस्वी से जोड़कर देखा। इसी दौरान उन्होंने खुद को बिहार का दूसरा लालू यादव भी बताया। तेजप्रताप अपनी मां राबड़ी देवी और बहन मीसा के साथ चुनाव प्रचार कर चुके हैं।

