बिहार की राजनीति में तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी की सियासी केमिस्ट्री इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है। जब से दोनों दलों का गठबंधन हुआ है, कई मौकों पर इन दोनों को साथ में देखा गया है। इस समय सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव और मुकेश सैनी का एक और वीडियो काफी वायरल है। वायरल वीडियो में दोनों नेता हेलीकॉप्टर में बैठकर केक काट रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में मुकेश सहनी, तेजस्वी यादव से खास बातचीत भी कर रहे हैं।
आखिर क्यों काटा केक?
मुकेश सहनी कहते हैं कि मैंने आपके लिए एक सरप्राइज रखा है। आज हमने 200 जनसभाएं पूरी की। इसी वजह से ये केक काटा जा रहा है। उन्होंने यहां तक कहा कि जब हम दोनों साथ में होते हैं तो विरोधियों को काफी मिर्ची लगती है, इसी वजह से इस बार ये केक काटा जा रहा है। वही तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि ये केक बिहार की जनता के लिए है जो भीषण गर्मी में भी लगातार उनकी जनसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रही है।
क्या बीजेपी को लगी केक कटिंग से मिर्ची?
वैसे इस केक कटिंग को लेकर राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी ने तल्ख अंदाज में कहा कि उनका हेलीकॉप्टर है, वो हेलीकॉप्टर में मुर्गा खाए या कुछ, इससे किसी को कोई मतलब नहीं है।
हर कोई अपने काम में व्यस्त है और असल में जनता ही अपना फैसला सुनाने वाली है। उन्होंने दो टूक बोला कि बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए के पक्ष में ही प्रचंड बहुमत का जनादेश देगी। चिराग पासवान ने भी कह दिया कि 4 जून को साफ हो जाएगा कि असल में किसे मिर्ची लगने वाली है, सिर्फ कुछ दिन और इंतजार करना है। वैसे बिहार में इस समय तेजस्वी और मुकेश सहनी के ऐसे वीडियो के अपने मायने हैं।
मछली वीडियो पर हुआ था बवाल
असल में इसी तरह के एक वीडियो में तेजस्वी यादव ने मछली का सेवन किया था। लेकिन तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोप लगा दिया कि नवरात्रे के दिनों में तेजस्वी ने वो मछली खाई और लोगों को चिढ़ाने का काम किया। उस वायरल वीडियो की वजह से ही इस बात पर भी बहस छिड़ गई थी क्या किसी को खाने को लेकर टोकना चाहिए या नहीं, क्या कोई क्या खा रहा है, इस पर भी रोक लग सकती है? अभी के लिए ये मुद्दा दब चुका है, लेकिन अब केक कटिंग के वीडियो ने अलग तरह की राजनीति को जन्म देने का काम किया है।