Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में तमिलनाडु में एक शख्स ऐसा भी है जो सिर्फ इसलिए चुनाव लड़ता ताकि वो हार का रिकॉर्ड बना सके। बता दें कि इलेक्शन किंग के नाम से मशहूर इस शख्स को अब तक कुल 178 चुनाव में हार मिल चुकी है। अटल बिहारी वाजपेयी, जयललिता और प्रणब मुखर्जी जैसे शख्सियतों के सामने से चुनाव लड़ चुके इस शख्स का कहना है कि अगर वह चुनाव जीता गया तो उसे हार्ट अटैक आ जाएगा।
कौन है ये शख्स: बता दें कि तमिलनाडु के सलेम जिले में रहने वाले पद्मराजन 1988 से चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इलेक्शन किंग के नाम मशहूर पेशे से होम्योपैथिक डाक्टर पद्मराजन को अभी तक हर चुनाव में असफलता हाथ लगी है। 1988 से लेकर 2016 तक पद्मराजन कुल 178 बार चुनाव लड़कर हार का सामना कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पंचायत से लेकर राष्ट्रपति के चुनाव तक में भाग लिया।
National Hindi News Today LIVE: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चुनाव में हार का रिकॉर्ड बनाना है लक्ष्य: पद्मराजन के मुताबिक वो आगे भी ऐसे ही चुनाव लड़ते रहेंगे क्योंकि उनका लक्ष्य चुनाव लड़कर हार का एक कीर्तिमान बनाने का है। यहीं नहीं बकौल पद्मराजन यदि किसी चुनाव में उन्हें जीत मिली तो उन्हें हार्ट अटैक आ जाएगा।
दिग्गजों के सामने लड़ चुके हैं चुनाव: बता दें कि पद्मराजन देश के तमाम बड़े नेताओं के सामने चुनाव लड़ चुके हैं। इन नेताओं में तमिलनाडु की सीएम रहीं जयललिता, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, डीएमके नेता एमके स्टालिन, पीवी नरसिम्हा राव आदि बड़े नेता शामिल हैं।
[bc_video video_id=”6012473926001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
चुनाव लड़ने में गंवाए 20 लाख: बता दें कि 170 से अधिक बार चुनाव लड़ चुके पद्मराजन ने अब तक करीब 20 लाख रुपए खर्च किए हैं। पद्मराजन ने कहा कि मेहनत से कमाई गई राशि को चुनाव लड़ने में खर्च करने पर उन्हें कोई दिक्क्त नहीं है। पद्मराजन के मुताबिक पहले मेरे परिवार के लोग मेरे इस कदम के खिलाफ थे लेकिन अब समय के साथ उन्होंने मेरी बातों का मान लिया है।
लोकसभा चुनाव 2019 के लिए किया नामांकन: चुनाव हारने का रिकॉर्ड बनाने की चाह रखने वाले पद्मराजन ने इस बार धरमपुरी सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। बता दें कि पद्मराजन केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ना चाह रहे है।