Tamil Nadu Election Results 2019: तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) ने 23, कांग्रेस ने आठ, सीपीआई और सीपीआई (एम) ने दो-दो, एआईएडीएमके, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और वीसीके को एक-एक सीट हासिल हुई हैं। चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और द्रमुक उम्मीदवार ए.राजा ने तमिलनाडु की नीलगिरि (सुरक्षित) सीट पर सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी व अन्नाद्रमुक उम्मीदवार एम त्यागराजन को दो लाख पांच हजार वोटों के अंतर से हराया। यह जानकारियां चुनाव आयोग के आंकड़ों से मिलीं।
Election Results 2019 Updates: यहां देखें नतीजे
DMK का शानदार प्रदर्शन, सत्ता बचाने में कामयाब रही अन्नाद्रमुकः लोकसभा चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन के बावजूद तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक 22 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में नौ सीटें जीतकर सरकार बचाने में कामयाब रही है। विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव द्रमुक के लिए बेहतर साबित हुए। पार्टी को लोकसभा चुनाव में जहां 38 में से 23 सीटें मिली हैं, वहीं विधानसभा उपचुनाव में उसने 22 में से 13 सीटें अपने खाते में डाली हैं। चुनाव में द्रमुक को जहां 45.1 प्रतिशत वोट मिले, जबकि अन्नाद्रमुक को 38.2 प्रतिशत वोट मिले हैं।
Lok Sabha Election Results 2019: Check Here

Follow Coverage on election result 2019. Check your Constituency Result here.


तमिलनाडु की शिवगंगा सीट की अगर बात करें तो कार्ति चिदंबरम ने इस सीट पर 1 लाख 41 हजार वोटों से बढ़त बना रखी है। ये सीट कांग्रेस के खाते में लगभग जाती दिख रही है।
डीएमके ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए एक पत्र लिखा है कि एआईडीएमके के उम्मीदवारों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। बता दें कि विधानसभा के लिए दोनों में कड़ी टक्कर हो रही है।
तमिलनाडु में शानदार प्रदर्शन करने के लिए रजनीकांत ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा किआपको बधाई आपने ये कर दिखाया। बता दें कि पूरे देश में बीजेपी की कमाल लय देखने को मिल रही है।
तमिलनाडु में 38 सीटों पर डीएमके और कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। वहां से आ रही तस्वीरों में कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त खुशी देखने को मिल रही है।
पुड्डुचेरी की सीट पर कांग्रेस एक लाख से अधिक वोटों से अधिक से आगे है। ये सीट कांग्रेस की झोली में जाती दिख रही है।
कमल हसन की पार्टी एमएनएम को विधानसभा में नोटा से भी कम वोट मिलते दिख रहे हैं। ये कमल हसन के लिए अच्छे संकेत नहीं है।
38 में से 34 सीटों पर कांग्रेस और डीएमके ने अपनी बढ़त बना रखी है ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि ये पार्टी यहां बंपर जीत हासिल कर सकती है। इसे देखते हुए कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं।
कांग्रेस और डीएमके का गठबंधन तमिलनाडु में धमाल मचा रहा है और 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। जबकि एआईडीएमके को 1 सीट पर बढ़त दिख रही है।
चेन्नई की सेंट्रल लोकसभा क्षेत्र से डीएमके की दयानिधि एआईडीएमके के उम्मीदवार से काफी आगे निकल गए हैं। वहीं शिवगंगा से कार्ति चिदंबरम काफी आगे हैं।
बता दें कि 22 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव भी हुए थे जिसकी मतगणना के रुझानों की बात करें तो डीएमके 12 और एआईडीएमके 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
38 सीटों के इस चुनावी मतगणना में अबतक कांग्रेस और डीएमके गठबंधन 36 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रेस और एआईडीएमके दो सीटों पर आगे है।
अभी तक के आंकड़े को अगर देखें तो अब डीएमके 15 तो कांग्रेस 7 सीटों पर तमिलनाडु में आगे चल रही है। यहां एआईडीएमके और बीजेपी का प्रदर्शन खराब रहा है।
डीएमके 20 सीटों पर आगे चल रही है, कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है तो बीजेपी और एआईडीएमके 1 सीट पर आगे चल रही है।
तमिलनाडु की बात करें तो डीएमके अभी कमाल का प्रदर्शन करती दिख रही है। कांग्रेस के गंठबंधन के लिए ये शुभ संकेत दिख रहे हैं।
डीमएके और कांग्रेस की जुगलबंदी तमिलनाडु में कमाल करती दिख रही है और ताजा खबरों की मानें तो 12 सीटों पर वो आगे चल रही है।
शुरुआती रुझानों की मानें तो तमिलनाडु में कांग्रेस दो तो बीजेपी की सहयोगी पार्टी डीएमके तीन सीट पर आगे चल रही है।
केरल की तिरुवनंतपुरम सीट के कांग्रेस प्रत्याशी शशि थरूर ताजा जानकारी के मुताबिक अभी पीछे चल रहे हैं। ये कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नहीं है।
अभी तक जो रुझान सामने आया है उसमें कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। थोड़ी देर में स्थिति और साफ हो जाएगी।
तमिलनाडु की 38 लोकसभा सीटों के लिए अब गिनती शुरू हो गई है। ताजा लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें। बता दें कि 22 विधानसाभा चुनावों के भी नतीजे आने हैं।
17वीं लोकसभा के नतीजे आज थोड़ी ही देर में आने वाले हैं। बता दें कि दक्षिण भारत के लिहाज से तमिलनाडु राज्य काफी अहम होने वाला है क्योंकि इसमें 39 लोकसभा सीटे हैं। हालांकि इसमें वेल्लौर सीट पर मतदान स्थगित रहा है। ऐसे में 38 सीटों का फैसला आज होना है। जो काफी निर्णायक होने वाला है।