स्वराज इंडिया ने आगामी दिल्ली नगर निगम चुनावों में समान चुनाव निशानों की अनुपलब्धता की बाधा से पार पाने के लिए अपने उम्मीदवारों से एक जैसे तीन चुनाव निशान चुनने को कहा। पार्टी नेतृत्व ने अपने उम्मीदवारों से कहा कि वे निर्दलीय और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए मुक्त चुनाव निशानों की सूची में से अपने नामांकन फॉर्म में तीन विकल्प-सीटी, खिड़की और ट्रैक्टर दें। ‘पूर्व चुनावों और निर्दलियों तथा मान्यता प्राप्त दलों को चुनाव निशान वितरण के विश्लेषण से यह खुलासा हुआ कि उम्मीदवार उन चुनाव निशानों के विकल्प को चुनते हैं जो अंग्रेजी की वर्णमाला ए से जे के बीच आते हैं। उससे आगे के विकल्पों पर संभवत: नहीं जाते’। स्वराज इंडिया के नेता योगेंद्र यादव ने कहा, ‘इसलिए हमने अपने उम्मीदवारों को इन तीन विकल्पों में से निशान चुनने को कहा जिसमें सीटी को वरीयता देने को कहा था। और अहम यह है कि ये निशान कुछ संदेश भी देते हैं’। निगम चुनावों में करीब 260 उम्मीदवारों ने स्वराज इंडिया के टिकट पर अपना पर्चा भरा।
दिल्ली नगर निगम: स्वराज इंडिया ने उम्मीदवारों को एक जैसे तीन चुनाव निशान चुनने को कहा
निगम चुनावों में करीब 260 उम्मीदवारों ने स्वराज इंडिया के टिकट पर अपना पर्चा भरा।
Written by जनसत्ता
नई दिल्ली
Updated: 
Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा Elections 2025 समाचार (Elections News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 06-04-2017 at 03:27 IST