अफ्रीकी देश सूडान में स्थिति अभी भी विस्फोटक बनी हुई है, लेकिन भारत ने मिशन कावेरी के जरिए उस देश में फंसे कई भारतीयों की सुरक्षित वतन वापसी करवा दी है। इसी कड़ी में रविवार को 210 लोग भारत लौटे हैं जो कर्नाटक के ही रहने वाले हैं। पीएम मोदी ने उन सभी से मुलाकात की है और अपनी मन की बात भी उनके सामने रखी है।
जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को पीएम मोदी ने हक्की पिक्की जनजाति के लोगों से मुलाकात की। ये सभी लोग सूडान में ही फंसे हुए थे और मिशन कावेरी की वजह से वापस सुरक्षित देश आ पाए। उनसे मुलाकात के दौरान पीएम ने जोर देकर कहा कि दुनिया में अगर कहीं भी कोई हिंदुस्तानी फंस जाता है, तो हम सोते नहीं है। कुछ नेताओं ने जरूर इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोशिश की। लेकिन हमारी चिंता तो ये थी कि कहीं इस वजह से सूडान में फंसे भारतीयों की लोकेशन सब को पता ना चल जाए। इसी वजह से भारत सरकार ने बहुत शांति से सभी के रेस्क्यू को अंजाम दिया।
बातचीत के दौरान पीएम ने वापस लौटे भारतीयों से ये भी कहा कि उन्हें इस देश की ताकत को नहीं भूलना चाहिए, जिस तरह ये उन सभी के लिए खड़ा रहा, इन्हें भी जरूरत पड़ने पर योगदान भी देना चाहिए भी मदद भी करनी चाहिए। वैसे बातचीत के दौरान पीड़ित लोगों ने भी पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। एक शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि पीएम के पास डबल इंजन की नहीं, ट्रिपल इंजन वाली ताकत है।
सूडान की बात करें तो इस समय हालात बिगड़ते जा रहे हैं और देश गृहयुद्ध की तरफ बढ़ चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट बताती है कि इस हिंसा में अभी तक 413 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां ये समझना जरूरी है कि लंबे समय से इस अफ्रीकी देश में सेना और पैरामिलिट्री रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।