फिल्मों से राजनीति में आए सुपरस्टार कमल हासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने तमिलनाडु की सभी 39 और पुडुचेरी की एक सीट पर अपने प्रत्याशी उतारने का ऐलान किया है। हालांकि उनकी खुद की सीट को लेकर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल यह नहीं कह सकता कि मैं कहां से चुनाव लड़ूंगा क्योंकि अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हुआ है।’
गठबंधन पर क्या है हासन का रुखः पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि हासन डीएमके (द्रविड़ मुनेत्र कझगम) से हाथ मिला सकते हैं। लेकिन ‘मक्कल निधि मय्यम’ पार्टी के अध्यक्ष हासन ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा, ‘फिलहाल कोशिश करेंगे कि किसी भी दागी पार्टी का हाथ न थामें। हमारा लक्ष्य है कि हम किसी भ्रष्ट गठबंधन के साथ ना जुड़ें।’
तमिल राजनीति को बड़े चेहरे की तलाशः गौरतलब है कि बीते कुछ सालों में जयललिता और एम करुणानिधि के रूप में तमिल राजनीति के मौजूदा दौर के बड़े दिग्गजों के निधन के बाद राज्य में राजनीतिक चुनौतियां बेहद कम हैं। शुरुआती अस्थिरता के बाद अन्नाद्रमुक में थोड़ी स्थिरता आई है लेकिन अभी भी तमिल राजनीति को किसी बड़े चेहरे की तलाश है। एक रोचक बात यह भी है कि जयललिता और करुणानिधि भी किसी न किसी रूप में फिल्मों से ही जुड़े थे। ऐसे में कमल हासन के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है।
कमल ने मचाई हलचलः कमल हासन काफी पहले ही राजनीतिक दल बनाने का ऐलान कर चुके थे। ऐसे में अब उनके सभी सीटों पर अकेले लड़ने की खबर से राज्य की सियासत में हलचल शुरू हो गई है। वे भ्रष्टाचार मुक्त पार्टी, सभी के लिए शिक्षा, जाति भेदभाव के बिना समाज और युवाओं को नौकरी जैसे तमाम वादों के साथ राजनीति के मैदान में उतरे हैं।