लोकसभा चुनाव में इस बार दक्षिण भारत को लेकर बीजेपी ने खास मेहनत की है। उसका पूरा फोकस है कि ज्यादा से ज्यादा सीटें इन राज्यों से निकाली जाएं। जिस लक्ष्य के साथ इस बार एनडीए आगे बढ़ रहा है, उसके लिए दक्षिण में अच्छा परफॉर्म करना जरूरी है। अब एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए हैं। ये आंकड़े कुछ राज्यों में एनडीए को उम्मीद दे रहे हैं तो कुछ भी निराश भी करने वाले हैं।

तमिलनाडु का Exit Poll

तमिलनाडु में एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 2 से 4 सीटें मिलने का अनुमान है। वही इंडिया गठबंधन 33-37 सीटें जीत सकती है। पिछली बार एनडीए का खाता भी नहीं खुला था, ऐसे में इस बार दो से चार सीटों का फायदा होने का अनुमान है।

बात अगर Polstrat एजेंसी की करें तो वो भी इस बार एनडीए की तमिलनाडु में एंट्री करवा रही है। एनडीए को 4 सीटें मिलने का अनुमान है, वही इंडिया गठबंधन 35 सीटें जीतने में कामयाब हो सकता है। सीट वोटर का जो सर्वे उसमें जरूर कहा जा रहा है कि एनडीए की टैली शून्य से शुरू होकर 2 सीटों तक जा सकती है।

केरल का Exit Poll

केरल में इस बार बीजेपी ने काफी मेहनत की है। एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 2 से 3 सीटें मिलने का अनुमान है, वही यूडीएफ को 17 से 18 सीटें मिल सकती हैं। LDF को शून्य से एक सीट मिलने के आसार हैं। Times Now ETG के एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नजर डालें तो यहां पर एनडीए 1 सीट दी जा रही है, वही यूडीएफ को 14 से 15 और एलडीएफ को 4 सीटें मिल सकती हैं।

सीट वोटर का सर्वे भी एनडीए को 1 से 3 सीटें जाने का अनुमान है, वही यूडीएफ सबसे ज्यादा 17 से 19 सीटें जीत सकती है। बड़ी बात ये है कि एलडीएफ का खाता तक खुलता नहीं दिख रहा है।

आंध्र प्रदेश का Exit Poll

आंध्र प्रदेश में एनडीए को इस बार बड़ी बढ़त मिलती दिख रही है। अगर एग्जिट पोल सही निकले तो इस राज्य में बीजेपी की बम-बम हो सकती है। सी वोटर के मुताबिक आंध्र प्रदेश में एनडीए को 21-25 सीटें मिल रही हैं, YSR कांग्रेस को 2 से 3 सीटें। इसी तरह सीएनएक्स का सर्वे कहता है कि एनडीए का आंकड़ा 19 से 23 सीटों तक जा सकता है, YSR कांग्रेस को 3 से 5 सीटों का अनुमान है।

तेलंगाना का Exit Poll

इस बार तेलंगाना में बीजेपी मजबूत बढ़त बनाती दिख रही है। सी वोटर के मुताबिक तेलंगाना में 17 सीटों से एनडीए 7 से 9 सीटें अपने नाम कर सकता है। वही कांग्रेस गठबंधन को भी 7 से 9 सीटें मिल सकती हैं। ETG का सर्वे भी इशारा कर रहा है कि एनडीए को 9 सीटें तक मिल सकती है, वहीं कांग्रेस गठबंधन का आंकड़ा 6 से 7 सीटों पर सिमट सकता है।