दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट की मतगणना सुबह 8 बजे सिरिफोर्ट स्थित जीजा बाई आइटीआइ फॉर वुमेन में शुरू हुई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने मतगणना के पहले राउंड से बढ़त बना ली जो हर राउंड के बाद बढ़ती गई। सुबह 11:30 बजे तक भाजपा की बढ़त इतनी हो गई कि मतगणना केंद्र के बाहर ही भाजपा कार्यकर्ता आतिशबाजी करने और ढोल बजाकर नाचने लगे।
पहले राउंड में रमेश बिधूड़ी को कुल 33,439 मत मिले जबकि आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार राघव चड्ढ़ा को 17,446 मतों से संतोष करना पड़ा। वहीं, कांग्रेस की ओर से मैदान में उतरे मुक्केबाज विजेंदर सिंह 9,668 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इसी तरह दूसरे राउंड में बिधूड़ी को 30,958, चड्ढ़ा को 15,704 और सिंह को 8,593 मत मिले। तीसरे राउंड में बिधूड़ी को 31,198, चड्ढ़ा को 18,227 और सिंह को 8,920 मत हासिल हुए।
चौथे राउंड में बिधूड़ी को 35,187 चड्ढ़ा को 17,100 और सिंह को 8,791 मत मिले। पहले पांच राउंड तक बिधूड़ी को किसी भी राउंड में 30 हजार से कम मत नहीं मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राघव चड्ढ़ा शुरुआती राउंडों में उनसे पीछे ही रहे। दोपहर 3:00 बजे तक बिधूड़ी डेढ़ लाख से अधिक मतों से चड्ढ़ा से आगे चल रहे थे।
बिधूड़ी ने मीडिया से कहा कि ये परिणाम पांच साल तक केंद्र में चली हमारी सरकार के कामकाज पर मोहर के अलावा दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि अब केजरीवाल की पोल खुल चुकी है। हमने पांच साल के दौरान अनधिकृत कॉलोनियों को पक्का करने के लिए संघर्ष और ओखला में 100 एमजीडी जल संयंत्र के लिए दिल्ली सरकार से पत्राचार किया। लेकिन केजरीवाल ने इन कामों को पूरा नहीं होने दिया।
