Sonepur Assembly Election Result 2025 ( सोनपुर विधानसभा चुनाव परिणाम 2025) LIVE: बिहार की सोनपुर विधानसभा सीट के लिए 06-11-2025 को मतदान हुआ था। सोनपुर विधानसभा सीट पर इस बार BJP ने Vinay Kumar Singh को उम्मीदवार बनाया। वहीं RJD ने Dr Ramanuj Prasad को उम्मीदवार बनाया। सोनपुर सीट पर 2020 के विधानसभा चुनाव परिणाम में RJD के Dr. Ramanuj Prasad ने जीत हासिल की थी। सोनपुर सीट पर हार जीत का अंतर 6686 वोट का रहा था। चुनाव में उन्होंने BJP उम्मीदवार Vinay Kumar Singh को हराया था। सोनपुर में 2020 के चुनाव में 58.96% मतदान हुआ था। चुनाव में 43.11% वोट पाकर RJD नंबर 1 रही थी।
सोनपुर विधानसभा चुनाव परिणाम/इलेक्शन रिजल्ट २०२५ | Sonepur Election Result 2025
यहां देखें सोनपुर की विधानसभा सीट के लाइव नतीजे और जानें चुनाव में किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे।
| Candidates | Party | Status |
|---|---|---|
| Ajay Kumar | Samata Party | Awaited |
| Chandan Lal Mehta | Jan Suraaj Party | Awaited |
| Dharamveer Kumar | NCP | Awaited |
| Dr. Ramanuj Prasad | RJD | Awaited |
| Ramesh Kumar | IND | Awaited |
| Rohit Roy | IND | Awaited |
| Surendra Prasad Yadav | Janshakti Janta Dal | Awaited |
| Vinay Kumar Singh | BJP | Awaited |
Sonepur (Bihar) Vidhan Sabha Election Candidates
यहां देखें सोनपुर विधानसभा सीट के सभी उम्मीदवारों की पार्टी, संपत्ति और पारिवारिक प्रष्ठभूमि से जुड़ी पूरी जानकारी।
उम्मीदवार सूची 2025
उम्मीदवार सूची 2020
उम्मीदवार सूची 2015
उम्मीदवार सूची 2010
सोनपुर में पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजे | Sonepur Last 3 Terms Result, Winner Name
यहां देखें सोनपुर में पिछले विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई और किसे हार का सामना करना पड़ा।
पिछले चुनावों में के नतीजे
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2025 | Bihar Vidhan Sabha Election Results 2025 LIVE
यहां जानें बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर किस पार्टी का उम्मीदवार आगे और कौन पीछे रहा।
Bihar Election Results 2025 LIVE: मतगणना के दौरान 'षड्यंत्र' की आशंका जताई
इंडिया गठबंधन ने विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान राजग के इशारे पर 'षड्यंत्र' की आशंका जताई है। मतगणना शुरू होने से कुछ घंटे पहले पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग से मतगणना में निष्पक्षता सुनिश्चित करने की अपील की।
Bihar Election Results 2025 LIVE: मतगणना के लिए पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती
बिहार के एक पुलिस अफसर ने बताया, “केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) और बिहार पुलिस के पर्याप्त जवानों की तैनाती पूरे राज्य में की गई है ताकि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।” उन्होंने बताया कि राज्य के बाहर से भेजी गई 106 कंपनियां भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई हैं।
Bihar Election Results 2025 LIVE: गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब - तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने मतगणना कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या भेदभाव की तो उनको करारा जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि 2020 वाली गलती वे न दोहराएं।
Bihar Election Results 2025 LIVE: स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं ईवीएम और वीवीपैट
मतगणना के काम में नियुक्त एक अफसर ने कहा कि मतदान में इस्तेमाल की गई ईवीएम और वीवीपैट को दोहरी लॉक व्यवस्था वाले स्ट्रांग रूम में सील कर सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया, “मतगणना केंद्रों पर दो-स्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। अंदरूनी सुरक्षा घेरा सीएपीएफ के हवाले है, जबकि बाहरी लेयर की सुरक्षा राज्य पुलिस के जिम्मे है। इसके अलावा 24×7 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी और अन्य सुरक्षा उपाय भी लागू किए गए हैं।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: दूसरे चरण में 122 सीटों पर हुई थी वोटिंग
बिहार में पहले चरण में 122 सीटों पर वोटिंग हुई थी। ये सीटें 20 जिलों- पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर सीतामढ़ी, सुपौल, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, नवादा, गया, जहानाबाद, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास और कैमूर जिलों में हैं।
Bihar Election Results 2025 LIVE: 243 रिटर्निंग अफसरों की देखरेख में होगी काउंटिंग
चुनाव आयोग ने कहा है कि 243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी तैयारी की जा चुकी है। आयोग ने बयान जारी कर कहा, मतगणना 243 रिटर्निंग अफसरों की देखरेख में, उनके साथ तैनात 243 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में और उम्मीदवारों अथवा उनके एजेंटों की मौजूदगी में कराई जाएगी।”
Bihar Election Results 2025 LIVE: 243 सीटों के लिए सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। मतों की गिनती के लिए राज्य के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अफसरों ने बताया कि मतगणना के मद्देनजर शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे।
पटना में सभी स्कूल आज बंद
मतगणना व्यवस्था के चलते पटना के सभी स्कूल शुक्रवार को बंद रहेंगे।
Bihar Election Results 2025 LIVE: पहले चरण में 121 सीटों पर हुई थी वोटिंग
बिहार में पहले चरण में 121 सीटों पर वोटिंग हुई थी। यह 121 सीटें 18 जिलों- गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर में हैं।
Bihar Election Results 2025 LIVE: चुनाव आयोग का एक्शन, मतगणना पदाधिकारी को हटाया
चुनाव आयोग ने मतगणना से पहले चेनारी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना पदाधिकारी को पद से हटा दिया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने एक बयान में निर्देश दिया कि ललित भूषण रंजन को तत्काल सभी चुनावी दायित्वों से मुक्त किया जाए जिसमें मतगणना प्रक्रिया भी शामिल है। हालांकि, रोहतास के अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर ललित भूषण रंजन को पद से हटाए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
बिहार चुनाव नतीजे सुबह 8 बजे से
बिहार में मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 243 सीटों पर वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
Bihar Election Results 2025 LIVE: बदलाव का संकेत है अधिक मतदान- कृष्णा अल्लावरु
कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा, "हम सभी को विश्वास है कि बिहार की जनता महागठबंधन को अपना आशीर्वाद देगी। हम ऐसा इसलिए महसूस करते हैं क्योंकि जब इतना अधिक मतदान हुआ है, तो हम मानते हैं कि यह बदलाव का संकेत है क्योंकि सरकार ने किसी भी महत्वपूर्ण मुद्दे पर काम नहीं किया है। हमें विश्वास है कि बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार में बदलाव के लिए वोटिंग हुई- मुकेश सहनी
वीआईपी प्रमुख और महागठबंधन के उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने कहा, "मैं राज्य के सभी पदाधिकारियों से अपील करता हूं कि आपने संविधान की रक्षा करने, देश में निष्पक्ष चुनाव कराने और लोकतंत्र को बचाने की शपथ ली है। हम आपसे अपील करते हैं कि आप अपने संकल्प के तहत काम करें। इस चुनाव में जनता का बहुत पैसा खर्च हुआ है... बिहार में बदलाव के लिए वोटिंग हुई है। राज्य के युवाओं को बदलाव चाहिए, उन्हें रोजगार चाहिए... एनडीए को पता था कि वे कहीं नहीं टिकेंगे।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: मतगणना प्रक्रिया को धीमा करने की होगी साजिश- तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जिन अधिकारियों को फोन आ रहे हैं या मिलने के लिए बुलाया जा रहा है, उनसे हमें जानकारी मिली है कि कल पूरी मतगणना प्रक्रिया को धीमा करने और महागठबंधन द्वारा जीती गई सीटों की घोषणा न करने और एनडीए की सीटों की घोषणा पहले करने की साजिश होगी... वे कल ऐसी रणनीति अपनाएंगे।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: डबल इंजन सरकार के साथ है जनता- विजय कुमार सिन्हा
एग्जिट पोल पर उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा, "जनता की भावना डबल इंजन सरकार की विकास गति के पक्ष में है… जब एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे, तो वे एग्जिट पोल से बेहतर होंगे।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: जन सुराज को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान- प्रदीप गुप्ता
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बारे में एक्सिस माई इंडिया के सीएमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा, "हमारे एग्ज़िट पोल के अनुसार, जन सुराज को चुनावों में शून्य से दो सीटें मिलेंगी... और 4% वोट मिलेंगे। उनके प्रयास सराहनीय हैं लेकिन मंज़िल अभी दूर है... अगर वो इसी लगन से मेहनत करते रहे तो ज़रूर कुछ असर दिखाएंगे।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: जमीनी स्तर पर SIR कोई मुद्दा नहीं था- प्रदीप गुप्ता
बिहार विधानसभा चुनाव में 'वोट चोरी' के आरोपों के असर पर एक्सिस माई इंडिया के सीएमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा, "किसी भी दावे का तब तक कोई मतलब नहीं होता जब तक उसका आधार और सार जनता को प्रभावित न करे... जमीनी स्तर पर, यह मुद्दा कोई मुद्दा ही नहीं था।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: तेजस्वी यादव को सपने देखने दीजिए- अरुण भारती
लोजपा (रामविलास) के नेता अरुण भारती ने कहा, "(वोटों की) गिनती सही तरीके से होगी। तेजस्वी यादव को सपने देखने दीजिए। उनका (राजद एमएलसी सुनील सिंह) बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। हम सरकार बनाएंगे।"
Bihar Exit Poll: प्रशांत किशोर और ओवैसी को निराश करेंगे चाणक्य एग्जिट पोल के आंकड़े, जानें क्या है अनुमान
बिहार चुनाव में जहां-जहां पीएम मोदी की रैलियां, वहां मतदान ज्यादा
Bihar Election Results 2025 LIVE: बिहार में बनाएंगे मजबूत सरकार- चिराग पासवान
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "... वे इस तथ्य को पचा नहीं पा रहे हैं कि वे बिहार चुनाव हार रहे हैं और हताशा में अपमानजनक और भड़काऊ टिप्पणी कर रहे हैं। हर राजनीतिक दल को फीडबैक मिलता है लेकिन एनडीए में जो संतुष्टि का स्तर देखा जा रहा है, वह महागठबंधन में नहीं है। हम बिहार में एक मजबूत सरकार बनाने जा रहे हैं जो अगले पांच वर्षों में राज्य की प्रगति के लिए काम करेगी।"
बिहार विधानसभा चुनाव पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा, "बिहार की जनता को सुशासन, प्रधानमंत्री मोदी का उत्साह और नीतीश कुमार की मेहनत फिर से मिलने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। एनडीए प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाला है।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: राजद एमएलसी के बयान पर शांभवी चौधरी ने दिया रिएक्शन
राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बयान पर लोजपा-रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा, "बिहार में एनडीए सरकार की सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए सोशल मीडिया पर इस तरह की धमकियां देना संभव नहीं है। बिहार में जो शांति बनी हुई है, उसे किसी के बयान से भंग नहीं किया जा सकता। उनकी विचारधारा किसी न किसी तरह से समाज में हिंसा भड़काने की है। उनकी राजनीतिक विचारधारा जातिवाद और सांप्रदायिकता पर आधारित है।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: पुलिस जानती है कि क्या करना है- अजय आलोक
आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा, "इसमें नया क्या है? बिहार की जनता भेड़ियों को पसंद नहीं करती, क्या उन्हें ये बात अब तक समझ नहीं आई? अगर कोई जनता को भड़काने की कोशिश करेगा तो पुलिस जानती है कि क्या करना है।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: एनडीए को मिलेगा जनादेश- दिलीप जायसवाल
एग्जिट पोल पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "...बिहार की जनता एनडीए को जनादेश दे रही है और उसके नेतृत्व में अपना विश्वास दोहरा रही है। अगले 24 घंटों में सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। जो लोग अपमानजनक टिप्पणी करेंगे या जनता को गुमराह करने की कोशिश करेंगे, उन्हें जनता बख्शेगी नहीं। बिहार कानून और व्यवस्था द्वारा शासित राज्य है और कोई भी व्यक्ति या समूह जो भड़काऊ बयान जारी करेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।"
Bihar Election Results 2025 LIVE: 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती
चुनाव आयोग के अनुसार, वोटों की गिनती शुक्रवार, 14 नवंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होगी। अंतिम नतीजे देर शाम तक घोषित किए जाने की संभावना है।
Bihar Election Result 2025: सुनील सिंह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें- मनोज कुमार झा
राजद एमएलसी सुनील कुमार सिंह के बयान पर राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "... मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश न करें। बिहार चुनाव रैली के दौरान भाजपा द्वारा जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया, उससे पता चलता है कि वे हार रहे हैं। वे बिहार में रोजगार या विकास की बात नहीं करते। इस चुनाव में हमने कई स्तरों पर बदलाव देखा है।"
नतीजों से पहले ही बिहार में कांग्रेस को जबरदस्त झटका, शकील अहमद ने 88 साल पुराना नाता तोड़ा
Bihar Election Result 2025: सुनील सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश
बिहार के डीजीपी ने भड़काऊ बयान देने के लिए आरजेडी नेता सुनील सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया।









