दिल्ली में गुरुवार (18 अप्रैल) को बीजेपी हेडक्वॉर्टर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक शख्स ने सांसद और प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंक दिया। बताया जा रहा है कि जूता फेंकने वाला शख्स कानपुर का रहने वाला है। शख्स का नाम शक्ति भार्गव बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस भार्गव को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
डॉक्टर है शख्स: बता दे कि आरोपी शख्स शक्ति भार्गव एक डॉक्टर बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी सिविल लाइंस, कानपुर का रहने वाला है। ऐसे में एक बड़ा सवाल जो सामने आ रहा है वो यह कि अगर शख्स भाजपा का कोई कार्यकर्ता नहीं है और पत्रकार भी नहीं है। तो ऐसे में वो मंच के पास तक कैसे पहुंचा।
बीजेपी प्रवक्ता ने दिया ये बयान: इस मामले के बाद बीजेपी प्रवक्ता और वकील नलिन कोहली ने कहा कि जिस किसी ने ये कृत्य किया और अगर किसी के कहने पर किया है तो यह बेहद दुखद है। उन्होंने इसे यह अमर्यादित आचरण बताते हुए कहा इसके लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं हैं।
#WATCH Delhi: Shoe hurled at BJP MP GVL Narasimha Rao during a press conference at BJP HQs .More details awaited pic.twitter.com/7WKBWbGL3r
— ANI (@ANI) April 18, 2019
दूसरा जूता फेंकने की भी थी कोशिश: बताया जा रहा है कि आरोपी ने एक जूता मारने के तुरंत बाद अपना दूसरा जूता निकालकर फेंकने की भी कोशिश की थी। लेकिन तब तक उसे पास मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। जिस वजह से वो दूसरा जूता नहीं फेंक पाया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैसे पहुंचा आरोपी: गौरतलब है कि ये घटना राजधानी में बीजेपी हेडक्वॉर्टर में हुई है, जहां सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम होते हैं। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और अरविंद केजरीवाल पर भी जूता फेंकने और स्याही फेंकने की घटना हो चुकी है।इस वाकया के बाद जो बड़ा सवाल सामने आ रहा है वो यह कि आखिर यह शख्स प्रेस कॉन्फ्रेंस तक पहुंचा कैसे। जबकि हालिया जानकारी के मुताबिक न वो पार्टी से जुड़ा है और न ही पत्रकार है।
