पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल के अनुसार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है। तो वहीं तेलंगाना में भी कांग्रेस पार्टी बहुमत के करीब पहुंचती हुई नजर आ रही है।

जब भी कहीं कांटे का मुकाबला होता है तो वहां रिजॉर्ट पॉलिटिक्स की खूब चर्चा होती है। दरअसल विपक्षी दल आरोप लगाते हैं कि बीजेपी करीबी मुकाबले में उनके विधायकों को तोड़ने का प्रयास करती है। लेकिन पिछले कई चुनाव से कांग्रेस पहले से ही तैयारी कर रही है। वहीं इस बीच कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कांग्रेस विधायकों को लेकर बड़ा बयान दिया है।

डीके शिवकुमार ने कहा है कि अगर पार्टी आलाकमान आदेश देगा तो वह 5 राज्यों के विधायकों को संभालने के लिए तैयार है। समाचार चैनल आजतक से बात करते हुए डीके शुक्रवार ने कहा कि अगर पार्टी की ओर से निर्देश मिलता है तो वह पांच राज्यों के विधायकों को संभालने के लिए तैयार है।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में इंडिया टुडे एक्सिस मॉय इंडिया के अनुसार बीजेपी 80 से 100, कांग्रेस 86 से 106 सीटें हासिल कर सकती हैं। तो वहीं इंडिया टीवी सीएनएक्स के सर्वे में बीजेपी 80 से 90, कांग्रेस 94 से 104 सीटें हासिल कर सकते हैं। जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी 100 से 122 और कांग्रेस 62 से 85 सीटें हासिल कर सकती हैं।

जबकि मध्य प्रदेश में दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी 95 से 115, कांग्रेस 105 से 120 सीटें जीत सकती है। वहीं जन की बात के अनुसार, एमपी में कांग्रेस 100 से 123, कांग्रेस 102 से 125 जीतें जीत सकती है।

तेलंगाना में इंडिया टीवी- सीएनएक्स के एग्जिट पोल के अनुसार कांग्रेस को सबसे ज्यादा 63-79 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीआरएस को 31-47 सीटें मिलने की संभावना है। वहीं बीजेपी को 2-4 और AIMIM को 5-7 जबकि अन्य के खाते में 0-4 सीटें जाती हुई दिखाई दे रही हैं।