Rajasthan, MP, Chhattisgarh Election Opinion Poll 2018: आने वाले कुछ सप्ताह में राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। लोगों की नजरें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ पर टिकी हैं। इन तीनों राज्यों में बीजेपी की सरकार है। तमाम सर्वे में राजस्थान में बीजेपी की हालत खराब बताई गई है। वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की वापसी की संभावना बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बीजेपी अपनी सरकार बनाती नजर आ रही है लेकिन राजस्थान में कांग्रेस बीजेपी के हाथ से सत्ता छीनती दिख रही है।
राजस्थान में बीजेपी को 84 सीट मिल रही हैं तो कांग्रेस को 110 सीट मिलती नजर आ रही हैं। बता दें कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में तीन बीजेपी शासित राज्यों में लोगों की राय बेहद अहम हो जाती है। राजनीतिक विश्लेषक इसे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भी बता रहे हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सात उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पवई, पन्ना, लखनादौन, सियोनी-मालवा, भोपाल उत्तर, महिदपुर और गरोथ सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान बीजेपी ने कर दिया है।
राजस्थान में सीटों की बात करें तो बीजेपी को 84 सीट मिलती नजर आ रही हैं। इसके अलावा कांग्रेस के खाते में 110 सीटें जाती नजर आ रही हैं। इसके अलावा अन्य को 06 सीट मिलती नजर आ रही हैं।
राजस्थान में वोटिंग फीसदी की बात करें तो यहां बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के खाते में 45 फीसदी वोट जाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अन्य को 14 फीसदी वोट मिलते दिखाई दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में सीटों की बात करें तो बीजेपी को 56 सीट मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस के खाते में 25 सीट जा सकती हैं। इसके अलावा अन्य के खाते में 4 सीट जा सकता है।
छत्तीसगढ़ में 90 सीट हैं। यहां एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 51 सीट मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में 25 सीट तक मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य को 9 सीट मिल सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 43 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं कांग्रेस को 36 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं अन्य को 21 फीसदी वोट मिल सकते हैं।
एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक बीजेपी चौथी बार एमपी में सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है लेकिन उतना बेहतर नहीं कि वह अपने दम पर सरकार बना सके।
मध्य प्रदेश में वोटिंग पर्सेंटेज की बात करें तो यहां बीजेपी को 41 फीसदी वोट मिल सकते हैं। वहीं कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके अलावा अन्य को 19 फीसदी वोट मिलते नजर आ रहे हैं।
एमपी में कुल 230 सीट हैं। यहां एबीपी न्यूज के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 116 सीट मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को एमपी में 106 सीट तक मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य को 9 सीट मिल सकती हैं।