Rajasthan, MP, Bihar, UP, Chattisgarh Exit Poll Results 2019 Lok Sabha : 17वीं लोकसभा के लिए सातवें और अंतिम चरण का मतदान आज यानी कि 19 मई को समाप्त हो गया है। देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी इसका फैसला 23 मई को मतगणना के बाद होगा लेकिन उसके पहले तमाम एग्जिट पोल अपने आंकड़े जारी कर रहे हैं जो बता रहे हैं कि आखिर इस बार देश में किसकी सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं। ऐसे में देश के 29 राज्यों में से अगर राजनीतिक मजबूती के रूप में देखा जाए तो हिंदी पट्टी के 5 प्रमुख राज्यों (राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी, बिहार और मध्यप्रदेश) का नाम प्रमुखता से लिया जाता है।
क्या कहते हैं 2019 के सर्वेः एबीपी के सर्वे की मानें तो यूपी की 80 सीटों में से गठबंधन को 56 तो बीजेपी को सिर्फ 22 सीटें मिलती दिख रही हैं। जबकि कांग्रेस को 2 सीटें ही मिलने के आसार दिख रहे हैं। बीजेपी के लिए ये बड़ा झटका है। जबकि राजस्थान में बीजेपी 25 में से 23 सीटें जीत सकती है (इंडिया टुडे)। वहीं छत्तीसगढ़ में भी 11 में से बीजेपी को 8 सीटें जीतने का अनुमान है। एमपी में बीजेपी 26-28 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस 2-3 सीट पर कब्जा जमा सकती है। वहीं, बिहार की ओर अगर देखें तो एबीपी के सर्वे के मुताबिक यहां एनडीए 34 सीटें जीत सकती है जबकि यूपीए को 6 सीट मिल सकती है। वहीं, एबीपी के ओवरऑल सर्वे की बात करें तो एनडीए को 267 तो यूपीए को 127 सीट मिलती दिख रही है जबकि अन्य को 148 का आंकड़ा मिल रहा है। इसके अलावा सभी सर्वे एजेंसियों ने लगभग एनडीए को बहुमत दिया है।
2014 लोकसभा चुनाव का हालः पिछले लोकसभा चुनावों की अगर बात करें तो यूपी में एनडीए ने 73 तो कांग्रेस ने दो सीट पर कब्जा किया था जबकि समाजवादी पार्टी को 5 सीट पर जीत मिली थी। वहीं, बिहार की बात करें तो बीजेपी को 22 सीट जबकि कांग्रेस को 2 सीट मिली थी और राजद को 4 सीट और जेडीयू को दो सीट मिली थी। राजस्थान की बात करें तो यहां बीजेपी ने 25 की 25 सीटें अपने नाम की थी। एमपी में बीजेपी ने 27 सीटें अपने नाम की थी तो 2 कांग्रेस के हांथ लगी थी। छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां 10 सीट बीजेपी ने जीती थी तो 1 पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया था।
पिछले लोकसभा चुनाव में इन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके दम पर उसने बहुमत के आंकड़े को भी पार किया था। हालांकि हाल ही में इन राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की अगर बात करें तो मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई है। वहीं, यूपी विधानसभा के चुनाव में बीजेपी ने बहुमत से अपनी सरकार बनाई है, जबकि बिहार में एनडीए की सरकार है।
Exit Poll Results 2019 India LIVE: लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजे, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
Loksabha Election Exit Poll Results 2019 Updates: इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल सर्वे
Lok Sabha Elections ABP-CVoter Exit Poll Results 2019: : ABP न्यूज एग्जिट पोल सर्वे
Exit Polls Results 2019 Lok Sabha Elections LIVE: Check Here
Highlights
एबीपी न्यूज ने अपनी फाइनल तस्वीर जारी कर दी है और इसमें 542 सीटों में से एनडीए को 267 सीटें मिलती दिख रही है जबकि यूपीए को 127 सीटें मिल रही है। अन्य को 148 सीटें मिल रही हैं।
राजस्थान, एमपी, यूपी, बिहार और छत्तीसगढ़ की अगर बात करें तो इन सभी राज्यों में यूपी को छोड़कर एनडीए धमाकेदार प्रदर्शन करती दिख रही है। जबकि यूपी में गठबंधन 80 में से 56 सीटें जीत सकती है।
एबीपी की खबरों की मानें तो बिहार की 40 सीटों में से एनडीए को 34 सीटें मिल सकती हैं जबकि यूपीए को 6 सीटें मिलने का अनुमान है।
इंडिया टुडे की खबरों की मानें तो छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 6 सीट बीजेपी जीत सकती है तो कांग्रेस 5 सीट जीत सकती है। जबकि इंडिया टुडे ने 7-8 सीटें बीजेपी को दी हैं।
एबीपी न्यूज के सर्वे की मानें तो बीजेपी 29 में से 24 सीटें जीत सकती हैं जबकि कांग्रेस को 5 सीटें मिलना का अनुमान है।
हिंदी पट्टी की बात करें तो राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में बीजेपी क्लीन स्विप कर सकती है जबकि यूपी में गठबंधन धमाल मचा सकती है।
इंडिया टुडे की खबरों की मानें तो एमपी में कांग्रेस को 3-4 सी ट मिलने के आसार हैं जबकि बीजेपी 26-28 सीटें जीत सकती है। बता दें कि विधानसभा में कांगेस ने सरकार बनाई थी।
एबीपी के सर्वे के मुताबिक यूपी की 80 सीटों में से महागठबंधन को 56 सीटें मिल सकती हैं जबकि एनडीए 22 सीटों पर सिमट सकता है और कांग्रेस के खाते में 2 सीटें आ सकती हैं। पिछली बार एनडीए 73 सीटें मिली थी।
इंडिया टुडे की मानें तो राजस्थान में एक बार फिर बीजेपी क्लीन स्विप करती दिख रही है और 25में से 23 सीटें जीत सकती है, जबकि कांग्रेस को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
यूपी के अवध क्षेत्र की 23 सीटों की बात करें तो एबीपी के सर्वे में गठबंधन को 14 तो बीजेपी को 7 सीटों पर जीत का अनुमान है। जबकि कांग्रेस 2 सीटें जीत सकती है।
इंडिया टुडे के एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ राज्य की 11 सीटों पर बीजेपी 7-8 सीट जीत सकती है। जबकि कांग्रेस 3-4 सीट जीत सकती है।
इंडिया टुडे के सर्वे में एमपी में एक बार फिर बीजेपी धमाल मचा सकती है और 29 में से 26-28 सीटें वो जीत सकती है। जबकि कांग्रेस 3-4 सीट जीत सकती है।
ABP के सर्वे के मुताबिक पश्चिमी यूपी की 27 सीटों में से 21 सीटे महागठबंधघन को मिलती दिख रही है। जबकि बीजेपी 6 सीट पा सकती है और कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल रहा है।
उत्तर प्रदेश की अगर बात करें तो पिछले बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 71 तो सहयोगी अपना दल को 2 सीट मिली थी। जबकि कांग्रस को 2 और सपा को 5 सीट मिली थी। इस बार देखना होगा कि आखिर किसे कितनी सीटें मिलती हैं।
17वीं लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान भी अब संपन्न हो गया है। थोड़ी देर में एग्जिट पोल के सर्वे जारी होने लगेंगे।
शाम 5 बजे तक लोकसभा के आखिरी चरण के लिए 61 % वोटिंग हुई है। वहीं यूपी में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है। 23 मई को आएंगे चुनाव के नतीजे। जबकि आज 6.30 पर दिखेगा एग्जिट पोल।
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की बात करें तो शाम 5 बजे तक वहां 53 प्रतिशत वोटिंग हुई है। यूपी में एनडीए ने 73 सीटें 2014 लोकसभा में जीती थीं।