राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना हैं। राज्य की 200 सीटों में से 199 पर मतदान होगा। एक सीट पर प्रत्याशी के निधन के चलते चुनाव को स्थगित किया गया है। मतदान के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे। राजस्थान क्षेत्रफल के लिहाज से देश का पहला और जनसंख्या के लिहाज से सातवां सबसे बड़ा राज्य है।

200 सीटों पर चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण आंकड़े…
– कुल मतदाता : 4,74,79,402
– पुरुष मतदाता : 2,47,60,755
– महिला मतदाता : 2,27,18,647
– फोटो आईडी धारक मतदाता : 4,74,75,110
– कुल मतदान केंद्र : 51,796
– शहरी क्षेत्र के बूथ : 9,490
– ग्रामीण क्षेत्र के बूथ : 42,306

…इन पांच सीटों पर बढ़े सबसे ज्यादा मतदाता
विधानसभा चुनाव 2013 के मुकाबले इस बार यहां 67 लाख मतदाता ज्यादा हैं। चुनाव आयोग की तरफ से प्रकाशित आंकड़ों के मुताबिक राज्य में सबसे अधिक मतदाता जायल (नागौर), निम्बाहेड़ा (चितौड़गढ़), लूणकरनसर (बीकानेर), तिजारा (अलवर) और अजमेल उत्तर विधानसभा क्षेत्र में बढ़े हैं।

…इस बार 2294 प्रत्याशी हैं मैदान में
गौरतलब है कि इस बार 200 सीटों के मिलाकर कुल 2294 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से भाजपा के 200 और कांग्रेस के 195 प्रत्याशी हैं। इनके अलावा हनुमान बेनीवाल की रालोपा के 57 प्रत्याशी भी मैदान में हैं। वहीं कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों के साथ-साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं।

2013 में जैसलमेर ने बनाया था रिकॉर्ड
पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में 74.38 फीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। राज्य में सबसे कम वोटिंग भरतपुर में रही थी। वहीं सबसे अधिक जैसलमेर में 85.52 फीसदी वोट डाले गए थे। उल्लेखनीय है कि जैसलमेर का यह आंकड़ा राज्य के इतिहास में सबसे अधिक है।