राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचार अब अंतिम दौर में है। सोमवार को हिंडौन सिटी में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अलग ही अंदाज में नजर आईं। वसुंधरा यहां मंजू खैरवाल के लिए प्रचार करने आई थीं। उन्होंने मंच से जो कहा उसके बाद सभा में चेहरे पर मुस्कान के साथ लोग ठहाके लगाने लगे। राज्य में बुधवार शाम को पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा।

वसुंधरा ने ऐसा क्या कहा कि लोग हंसने लगे
राज्य की मुख्यमंत्री ने मंच से कहा, ‘मंजू बड़ी मासूम है। इसे संभाल कर रखना और चुनाव जीताकर मेरे पास जयपुर भेजना।’ इसके बाद वसुंधरा ने प्रत्याशी से मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि मुझे तो तुम्हारी चिंता हो रही थी, पूरी बात इन लोगों को मत बताना। उन्होंने युवाओं से भाजपा को जीताने का आह्वान करते हुए कहा, ‘मैं भी आपके पड़ोस के धौलपुर की हूं और हिंडौन को अच्छी तरह से जानती हूं।’

बुधवार शाम को थमेगा प्रचार
उल्लेखनीय है कि राज्य में अब सिर्फ दो दिन का प्रचार बचा है। 7 दिसंबर को मतदान है। ऐसे में 5 दिसंबर को शाम बजे चुनावी प्रचार का शोर थम जाएगा। राज्य में 11 दिसंबर विधानसभा चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे। राज्य में भाजपा ने सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं कांग्रेस ने 195 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं जबकि पांच सीटें गठबंधन के तीन साथी दलों को दी है। इस बार हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की 57 सीटों पर भी उम्मीदवार उतारे हैं। उनके अलावा भाजपा से नाराज होकर अलग पार्टी बनाने वाले घनश्याम तिवाड़ी और बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रत्याशी उतारे हैं। इन सभी छोटे दलों का करीब 30 सीटों पर असर माना जा रहा है। ऐसे में नतीजे आने के बाद इनकी भूमिका अहम हो सकती है।