हिंदी पट्टी के तीन अहम राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज कर अध्यक्ष बनने के एक ही साल में जबर्दस्त माइलेज ले चुके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अलग ही अंदाज में मुख्यमंत्री भी चुन रहे हैं। तीनों राज्यों में दो-दो नेताओं के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद राहुल तस्वीरों के जरिए एकजुटता का संदेश देने में कामयाब दिख रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बता दिया वे बड़े फैसले लेने में सक्षम हैं।

पहली तस्वीर में समय और धैर्य को बताया योद्धा

राहुल ने पहली तस्वीर गुरुवार देर रात पोस्ट की थी। इसमें वे मध्य प्रदेश के दो कद्दावर नेताओं और मुख्यमंत्री पद के दावेदारों कमल नाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ खड़े नजर आए थे। तीनों के मुस्कुराते चेहरों के साथ राहुल ने लियो टॉल्सटॉय की कही बात- ‘समय और धैर्य दो सबसे बड़े योद्धा’ लिखी था। इसका मतलब यह निकला कि कमल नाथ का समय आ गया और सिंधिया को धैर्य रखना चाहिए। दोनों ने ही मिलकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत की कहानी लिखी है।

दूसरी तस्वीर में बताए एकजुटता के रंग

दूसरी तस्वीर में राजस्थान के अशोक गहलोत और सचिन पायलट के मुस्कुराते चेहरे एक साथ दिखे। इसके साथ राहुल ने लिखा राजस्थान की एकजुटता के रंग। उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं के समर्थक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए सड़क पर भी उतर आए थे। इसके बाद इस तस्वीर को डैमेज कंट्रोल भी माना जा सकता है। पायलट पांच साल तक प्रदेशाध्यक्ष रहते हुए कड़ी मेहनत करते रहे जबकि गहलोत राजस्थान कांग्रेस के पुराने सरताज हैं।

नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिया बड़ा संदेश

दोनों तस्वीरों के जरिये राहुल गांधी यह संदेश देने में कामयाब दिखे हैं कि पार्टी के अंदर चाहे जितना मंथन हो अंत में मुस्कुराते चेहरों के साथ सब एकजुट हैं। साथ ही कार्यकर्ताओं को धैर्य रखने और सही समय का इंतजार करने के लिए भी कहा। हालांकि अभी राजस्थान और छत्तीसगढ़ सीएम का ऐलान होने के बाद समर्थकों की प्रतिक्रिया देखने के बाद पता चलेगा कि राहुल की सीख कितनी असरदार है। बहरहाल, मध्य प्रदेश में स्थितियां कांग्रेस के लिए अच्छी ही देखने को मिली है।