Lok Sabha Election 2019: देश में पकोड़ा पॉलिटिक्स एक बार फिर चर्चा में है। इस बार पीएम नरेंद्र मोदी या बीजेपी नहीं पंजाब के एक विधायक ने सुर्खियां बटोरी हैं। पंजाब डेमोक्रेटिक अलायंस (पीडीए) के नेता और फरीदकोट के जैतो विधायक मास्टर बलदेव सिंह ने अपने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में लोगों ने जमकर को खूब पकोड़े खिलाए। आम आदमी पार्टी से अलग हुए बलदेव सिंह ने बुधवार (20 मार्च) को फरीदकोट के कामिआना चौक पर अपने ऑफिस का उद्घाटन करते हुए पंजाब एकता पार्टी से आगामी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उद्घाटन पर लोगों ने पहले पकोड़े के लिए हंगामा भी किया जिसके कारण इस पकोड़ा पार्टी को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। बता दें कि रैली में काफी संख्या में लोग आए थे पर आधे लोग पकोड़े खाकर चले गए तो वहीं कुछ रैली में शामिल भी हुए।
PEP से चुनाव लड़ेंगे बलदेव सिंहः जैतो विधायक मास्टर बलदेव सिंह ने रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी को छोड़ PEP से जुड़ने की बात कही। उन्होंने कहा, ‘मैं फरीदकोट निर्वाचन क्षेत्र से पीडीए के लिए पंजाब एकता पार्टी (पीईपी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने औपचारिक रूप से पीईपी में शामिल होने से पहले AAP से इस्तीफा दे दिया। अब AAP के 80% से ज्यादा कार्यकर्ता मेरे साथ हैं और AAP के मौजूदा सांसद साधु सिंह के साथ कोई नहीं हैं। सांसद साधु सिंह ने 2014 के लोकसभा चुनावों में 1.72 लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार उनकी जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी।’ इस रैली और उद्घाटन में PEP के अध्यक्ष सुखपाल सिंह खैरा भी शाामिल थे।
सियासत से पहले अध्ययन के क्षेत्र में काम कर चुके हैं सिंहः विधायक बलदेव सिंह को रैली में कहते हुए सुना गया कि वे राजनीति में आने से पहले शिक्षक भी थे। वहीं उन्होंने शिक्षक के रुप में टीचर्स यूनियन में भी अपना योगदान देने की बात कही है। बता दें कि उन्होंने रैली में बेहतर जल, हेल्थकेयर, विकास और कोटकापुरा से मोगा तक रेल सेवा शुरू कराने की बात कहकर उन्हें वोट देने की अपील की। उल्लेखनीय है कि पंजाब में 19 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा।