पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजों में अमृतसर ईस्‍ट सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है। यहां पर आम आदमी पार्टी (AAP) पुराने सारे समीकरण ध्‍वस्‍त करती हुई नजर आ रही है। यहां नवजोत सिंह सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया पीछे चल रहे हैं, जबकि आम आदमी पार्टी की जीवन ज्योत को पहले राउंड में 1500, बिक्रम सिंह मजीठिया को 1067, नवजोत सिंह सिद्धू को 949 वोट मिले हैं।

Election Results 2022 Live देखने के लिए यहां क्लिक करें

Punjab Results 2022 Live Updates देखने के लिए यहां क्लिक करें

नवजोत सिंह सिद्धू 2017 में 40 हजार वोटों से जीते थे। अमृतसर ईस्‍ट सीट पर शिरोमणि अकाली दल (SAD) पहली बार चुनाव लड़ रहा है। जब SAD एनडीए में शामिल थी, तब यह सीट बीजेपी के ही पास हुआ करती थी। उस समय सिद्धू भी बीजेपी में ही थे, लेकिन कांग्रेस में आने के बाद भी उनका अपने गढ़ पर प्रभाव कम नहीं हुआ। हालांकि, 2022 में बाजी पलटती दिख रही है।

अमृतसर ईस्‍ट उन 9 विधानसभा सीटों में एक है, जो अमृतसर लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं। यह जनरल कैटेगरी की सीट है। सिद्धू के कांग्रेस में आने के बाद से इस सीट पर बीजेपी का प्रभाव कम हो गया। 2019 लोकसभा चुनाव में अमृतसर ईस्‍ट सीट पर कांग्रेस को 53.2, बीजेपी को 40.3 प्रतिशत वोट मिले थे। इसी तरह 2017 विधानसभा चुनाव में सिद्धू कांग्रेस के टिकट पर जब लड़े तो उन्हें 60.69 प्रतिशत वोट मिले, जबकि बीजेपी को 17.73 प्रतिशत वोट मिले थे। यहां गौर करने वाली बात यह है कि 2017 के पंजाब चुनाव में अमृतसर सीट पर AAP को 14.77 प्रतिशत वोट मिले थे, जो कि 2022 में बढ़ता नजर आ रही है। इस सीट पर AAP उम्‍मीदवार सिद्धू और मजीठिया दोनों पीछे चल रहे हैं।

अमृतसर ईस्‍ट पंजाब की वो सीट है जिसपर लंबे समय तक बीजेपी का कब्‍जा रहा है. आजादी के बाद से लंबे समय तक इस सीट पर जनसंघ के उम्‍मीदवार जीत हासिल करते रहे हैं. वहीं 1957, 1962 और 1967 के चुनाव में लगातार तीन बार भारतीय जनसंघ के बलदेव प्रकाश अमृतसर पूर्व सीट से विधायक बने थे. 1969 और 1972 में यह सीट कांग्रेस के कब्जे में चली गई. वहीं 2012 में नवजोत कौर सिद्धू इस सीट पर बीजेपी की टिकट पर जीतीं और 2017 में कांग्रेस के टिकट पर नवजोत सिंह सिद्धू जीते थे.