चुनाव के दौरान नेताओं के पार्टी बदलने का सिलसिला चलता रहता है लेकिन पंजाब में एक कांग्रेस विधायक ने इतनी बार पार्टी बदली की ये पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई। दरअसल चुनाव के दौरान कई नेता टिकट के लिए पार्टी बदलते रहते हैं। इसी क्रम में पंजाब से कांग्रेस के विधायक बलविंदर सिंह ने दिसंबर महीने में कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी। लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने फिर से कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया। अब एक बार फिर से उन्होंने बीजेपी को ज्वाइन किया।

बता दें कि बलविंदर सिंह श्री हरगोविंदपुर से कांग्रेस पार्टी के विधायक है और 28 दिसंबर को उन्होंने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी ज्वाइन की थी। फिर ठीक 5 दिन बाद ही 3 जनवरी को उन्होंने फिर से मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की मौजूदगी में कांग्रेस को ज्वाइन कर लिया। अब शुक्रवार यानी 11 फरवरी को बलविंदर सिंह ने फिर से बीजेपी का दामन थाम लिया। यानी पिछले 44 दिनों में कांग्रेस विधायक ने तीन बार पार्टी बदली।

वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी ने चुनाव आयोग में झूठा हलफनामा दायर किया है। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के इस कृत्य पर चुनाव आयोग के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हो गई है। आम आदमी पार्टी के सनौर से प्रत्याशी हरमीत सिंह ने अपने हलफनामे में भगोड़ा घोषित होने की बात छिपाई है।

बता दें कि आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के हलफनामे में गलत जानकारी देने की बात पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताई। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी पटियाला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पटियाला ने अपने-अपने स्तर से इस मामले की जांच की और शिकायत को सही पाया हरमीत सिंह के खिलाफ थाना जुल्कान में मुकदमा दर्ज किया गया है।

बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, वहीं पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। पंजाब में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, अकाली दल और बीजेपी गठबंधन के बीच लड़ाई है।