पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी आज पंजाब के पटियाला पहुंचे थे। पटियाला के राजपुरा में राहुल गांधी ने रैली को संबोधित किया। पटियाला कैप्टन अमरिंदर सिंह का गढ़ माना जाता है और यहां से अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर सांसद हैं। हाल ही में कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने अमरिंदर सिंह के पक्ष में प्रचार भी किया था। परनीत कौर अभी कांग्रेस में हैं जबकि अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस नाम से पार्टी बनाई है और बीजेपी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में है।

जब मैं मुंह खोलता सच बोलता हूं: राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, “मेरे बारे में दो चीज आप समझ लीजिए कि जब मैं बोलता हूं ,सच बोलता हूं। किसी को सही लगे या बुरा लगे लेकिन मैं सच बोलता हूं, मैं झूठे वायदे नहीं करता। मैं हमेशा सोच समझकर ही बोलता हूं।”

राहुल गांधी ने आगे कहा कि, “2013 में मैं पंजाब आया था और पंजाब यूनिवर्सिटी में मैंने भाषण दिया था। उस दौरान मैंने भाषण में कहा था कि पंजाब के युवाओं के लिए सबसे अधिक खतरा ड्रग्स है। बीजेपी और अकाली दल के लोगों ने कहा कि राहुल गांधी बकवास कर रहे हैं और उनको कोई समझ नहीं है। बीजेपी-अकाली दल के लोगों ने कहा कि पंजाब में ड्रग्स की कोई समस्या नहीं है।”

पंजाब में कांग्रेस शांति ला सकती है: राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि, “पंजाब में कांग्रेस पार्टी शांति ला सकती है। मेरी बात याद रखना कि ये जो वायदे करने आते हैं कि एक बार मौका दो, ये पंजाब को बर्बाद कर देंगे, आग लग जायेगी पंजाब में। हम पंजाब में हर धर्म को, हर जाति को एक साथ लेकर चलते हैं। कांग्रेस पार्टी पंजाब को गहराई से समझती और हमारे यहां पर हजारों कार्यकर्ता शहीद हुए हैं। हम मर जाएंगे लेकिन पंजाब से शांति को नहीं जाने देंगे।”

बता दें कि पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोट डाले जाएंगे जबकि पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी को अपने सीएम चेहरे के रूप में घोषित किया है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को अपने सीएम चेहरे के रूप में घोषित किया हुआ है।