Punjab Assembly Election: राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट का कहना है कि वह क्रिकेट के साथ कुश्ती भी अच्छी तरह से खेल लेते हैं। पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले मतदान से पहले वहां प्रचार के लिए पहुंचे सचिन पायलट ने न्यूज चैनल आज तक में “पंचायत आज तक पंजाब” कार्यक्रम में यह बात कही। एंकर राहुल कंवल ने पूछा कि ऐसे आप अशोक गहलोत को तो नहीं बोलते हैं? तो उन्होंने कहा कि मेरे संस्कार मुझे यह बताते हैं कि अपने से बड़ों के लिए हमेशा सम्मानित शब्दों का ही प्रयोग करें।

Continue reading this story with Jansatta premium subscription
Already a subscriber? Sign in करें

इससे पहले एंकर राहुल कंवल ने उनसे कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का कहना है कि पार्टी ने उनके साथ ठीक से ट्रीट नहीं किया। जैसा उनका बर्ताव था, वह अच्छा नहीं था, इसलिए वे पार्टी छोड़े, अन्यथा वे कांग्रेस नहीं छोड़ते। इस पर सचिन पायलट ने कहा कि कैप्टन साहब उम्र में मुझसे काफी बड़े हैं, लेकिन पार्टी हाईकमान के प्रति उनकी असहमति उनकी अपनी इच्छा है, इसके लिए हाईकमान को दोष नहीं दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा, “जब कोई सीएम बनता है तो विधायक दल का विश्वास उसको मिलता है। अगर विधायक दल में से कोई भी आपसे असहमत है तो जाहिर है कि पार्टी हाईकमान उसको नजरअंदाज नहीं कर सकता है।”

बोले कि “सभी राज्यों में और सभी दलों में बदलाव होता है। पंजाब में सभी विधायकों ने मिलकर उन पर अविश्वास जताया तो जाहिर है कि पार्टी हाईकमान को उनसे इस्तीफा मांगने को विवश होना पड़ा। कैप्टन अमरिंदर साहब का अपमान करना जैसा कुछ भी नहीं था।”

एंकर राहुल कंवल ने उनसे कहा कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत भी यही कहते हैं कि सारे विधायक हमारे साथ हैं, आप सभी से पूछ लीजिए। वह यह संकेत भी करते हैं कि अगर सीएम बदला गया तो पार्टी टूट जाएगी।

इस पर सचिन पायलट ने बोले- “यह सब जानकारी आपको कौन देता है? मेरी पार्टी है, मेरे विधायक हैं, मेरे सीएम हैं, मैं उनके साथ काम करता हूं, उनसे मिलता हूं, पार्टी हाईकमान से भी मिलता हूं। मैं सबको अच्छी तरह जानता हूं कि क्या हो रहा है और लोग क्या सोच रहे हैं।”

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 समाचार (Punjabassemblyelections2022 News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-02-2022 at 11:27 IST