‘अपने सीएम को थैंक्स कहना कि मैं यहां जिंदा लौटकर जा रहा हूं।’ बुधवार को भटिंडा एयरपोर्ट पर एक अधिकारी से कहे पीएम नरेंद्र मोदी के इन शब्दों ने बुधवार को पूरे देश की राजनीति में हलचल मचा दी। दरअसल, पीएम मोदी बुधवार को पंजाब के फिरोजपुर में रैली करने जा रहे थे। उन्हें कई सारी विकास परियोजनाओं का शुभारंभ भी करना था। लेकिन एक फ्लाई ओवर पर करीब 20 मिनट तक पीएम मोदी का काफिला अटक गया। इसके बाद एसपीजी ने पीएम का दौरा कैंसिल करके आनन-फानन में पंजाब रैली को कैंसिल कर दिया। इसके बाद मोदी सरकार के एक-एक मंत्री, बीजेपी के एक-एक शीर्ष नेता ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। सभी आरोपों का जवाब देने के लिए पंजाब के सीएम चरजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सफाई पेश की तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर बोल दिया कि जवाबदेही तय की जाएगी। सबसे पहले सीएम चन्नी ने क्या कहा, ये जाने लेते हैं:
प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं जा पाने पर चन्नी की सफाई
पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की अपनी सरकार की ओर सफाई दी। उन्होंने सबसे पहले तो इस बात पर खेद जताया कि पीएम नरेंद्र मोदी को फिरोजपुर रैली में शामिल हुए बिना ही लौटना पड़ा। चन्नी ने कहा, ‘हम प्रधानमंत्री का पूरा सम्मान करते हैं। मैं खुद उनको रिसीव करने आने वाला था, लेकिन मेरे कुछ सहयोगी कोविड पॉजिटिव निकल आए। इस वजह से मैं खुद प्रधानमंत्री को रिसीव करने नहीं जा सका, क्योंकि मैं उनके क्लोज कॉन्टेक्ट में था।’
मैं किसानों पर लाठीचार्ज तो नहीं करा सकता: सीएम चन्नी
सीएम चन्नी ने आगे सवालों के जवाब देते हुए कहा, ‘अगर पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो हम उसकी जांच करेंगे, लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि उनकी कोई खतरा नहीं था। उन पर कोई हमला नहीं हुआ। किसान पिछले साल ही शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उन पर लाठीचार्ज तो नहीं करा सकता हूं। हमने किसानों से मंगलवार की पूरी रात बातचीत की, लेकिन बुधवार को अचानक से कुछ प्रदर्शनकारी एकत्रित हो गए।’
पीएमओ से कार्यक्रम रद्द करने को कहा गया था: सीएम चन्नी
सीएम चन्नी ने आगे कहा, ‘हमने पीएमओ से खराब मौसम और विरोध प्रदर्शन की वजह से दौरे को रद्द करने की बात कही थी। हमें इस बात कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन पीएम मोदी के रूट में अचानक बदलाव कर दिया गया।
अमित शाह ने बोला कांग्रेस सरकार पर हमला
देश के गृहमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित ने पंजाब के पूरे घटनाक्रम पर कहा, ‘आज पंजाब में कांग्रेस ने जो कुछ होने दिया वो तो बस एक छोटा सा ट्रेलर कि ये पार्टी कैसी सोच रखती है और किस तरह से काम करती है। देश की जनता उन्हें लगातार खारिज कर रही है, इसलिए अब ये क्रूरता के मार्ग पर हैं। आज जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।’ अमित शाह ने आगे कहा, ‘गृह मंत्रालय ने सुरक्षा में हुई इस चूक पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। पीएम मोदी की सुरक्षा में इस तरह की चूक अस्वीकार्य है और जवाबदेही तय की जाएगी।’