पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा का मुद्दा अब गर्माता दिख रहा है। एक निजी चैनल के स्टिंग के बाद अब बीजेपी नेता सिलसिलेवार तरीके से कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को दावा किया है कि डीएसपी ने खुद कहा है कि ये खालिस्तानी साजिश थी, प्रदर्शन में किसान नहीं थे। इसी स्टिंग को लेकर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है।
सरमा ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सबूत यह स्पष्ट करते हैं कि कांग्रेस आलाकमान और पंजाब के सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश रची थी। वह एक स्टिंग ऑपरेशन का जिक्र कर रहे थे, जिसमें दावा किया गया था कि वहां की पुलिस के पास प्रधानमंत्री की हत्या के प्रयास के संबंध में दो जनवरी को खुफिया रिपोर्ट थी।
सरमा ने कहा- ” सीआईडी के डीएसपी सुखदेव सिंह की आवाज स्टिंग ऑपरेशन में रिकॉर्ड हुई है, और सुखदेव सिंह ने ये बताया कि दो जनवरी को ही उन्होंने सारी बातें कि कैसी साजिश रची जा रही है, इसकी रिपोर्ट उन्होंने एसएसपी को दिया था, साथ में ही वो ये बोल रहा है कि ये जो प्रोटेस्ट हुआ था, उसमें खालिस्तानी जो सपोर्टर है, वो लोग था। वो लोग किसान नहीं थे।”
योगी आदित्यानाथ ने भी सरमा की तरह ही दावा करते हुए कहा कि पंजाब के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया, आदित्यनाथ ने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार को देश से “माफी” मांगनी चाहिए।
सीएम योगी और असम सीएम सरमा की तरह ही कांग्रेस पर आरोप मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लगाया है। चौहान ने कहा कि पीएम की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है, इसका एक टीवी चैनल ने स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा किया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि प्रधानमंत्री जी सुरक्षा में हुई चूक संयोग नहीं, षड्यंत्र था।
बता दें कि पांच जनवरी को, पीएम मोदी को फिरोजपुर रैली में शामिल होने के लिए कार्यक्रम स्थल तक हेलीकॉप्टर से यात्रा करनी थी, लेकिन खराब मौसम ने उन्हें सड़क मार्ग से यात्रा का अंतिम समय में फैसला लिया था। जिसके बाद एक फ्लाईओवर पर 15-20 मिनट रुकने के बाद पीएम ने अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिया था और इसके लिए सुरक्षा में चूक कहा गया था।